उन्होंने कहा कि मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपए आए, इसका इंतजाम किया जाएगा।मैं आज अभी इसी क्षण सिंगल क्लिक से तुम्हारे खाते में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूँ, जिससे तुम राखी अच्छे से मना सको।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2023
10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में फिर 1000 रुपए डाले जाएंगे और अक्टूबर से आपके खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे। pic.twitter.com/fZZKhR96UV
उन्होंने कहा कि सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती हैं, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी।मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 27, 2023
गरीब बहन का बिल हर महीने 100 आए, इसका इंतजाम किया जाएगा। pic.twitter.com/pW34mOY5tv
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @Narendramodi जी ने बड़ा उपकार किया है। मोदी जी ने उज्ज्वला रसोई गैस कनेक्शन देकर धुएं से बहनों की जिंदगी बचाई है।
मेरी बहनों, अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर तुम्हारा भैया तुमको दिलवाएगा...
- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी… pic.twitter.com/V3AyrxUPfP
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 27, 2023