गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan's big gift on Rakhi
Written By
Last Updated : रविवार, 27 अगस्त 2023 (16:04 IST)

राखी पर सीएम शिवराज का बड़ा तोहफा, 450 में LPG सिलेंडर, बहनों के खाते में 1250 रुपए

Shivraj Singh Chouhan
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत खाते में 250 रुपए राखी के डालने का ऐलान किया। अक्टूबर में बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे। उन्होंने 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का भी ऐलान किया।
 
उन्होंने कहा कि मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। गरीब बहन का बिल हर महीने 100 रुपए आए, इसका इंतजाम किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती हैं, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी।


मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा, ताकि हमारी बहनों को सस्ता गैस सिलेंडर मिल जाए।