गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bulldozer ran at the house of the accused in the murder of BJP leader's son in Indore
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 24 मार्च 2022 (12:20 IST)

इंदौर में BJP नेता के बेटे की हत्या के 7 आरोपियों के ठिकानों पर चला बुलडोजर, हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

इंदौर में BJP नेता के बेटे की हत्या के 7 आरोपियों के ठिकानों पर चला बुलडोजर, हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार - Bulldozer ran at the house of the accused in the murder of BJP leader's son in Indore
भोपाल। इंदौर के महू के किशनगंज इलाके में बुधवार रात मामूली विवाद में भाजपा नेता के बेटे सुजीत सिंह चौहान की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी राजू खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमार कर कार्रवाई कर रही है। वहीं हत्याकांड के 12 घंटे के अंदर की प्रशासन ने आरोपियों को चिन्हित कर उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसके जमीदोज कर दिया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। 
 
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की प्रशासन को फ्री हैंड देने के बाद बीते एक सप्ताह से अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई में तेजी आई है। बीते एक सप्ताह में इंदौर सातवां मामला है जहां अपराधियों के खिलाफ कुछ घंटे में बुलडोजर चला दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला?- इंदौर के किशनगंज थाने इलाके के पिगडंबर गांव में बोरिंग को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में भाजपा नेता उदय सिंह चौहान के बेटे सुजीत चौहान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद गुस्साए लोगों ने बाईपास पर चक्का जाम कर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर एक बाइक को आगे के हवाले कर दिया था। 

पिगडंबर गांव में राजा वर्मा अपने प्लॉट पर बोरिंग हो रहा था इसी दौरान बोरिंग की धूल और मिट्टी उड़ने के बाद दूसरे पक्ष द्वारा बोरिंग बंद करने की बात कही गई इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे और चाकुओं से हमला करने लगे। घटना में भाजपा नेता उदय चौहान के बेटे सुजीत की चाकू लगने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना में 3 अन्य लोग घायल हो गए।