• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Big decisions of Mohan Cabinet in Madhya Pradesh
Last Modified: सोमवार, 24 मार्च 2025 (14:59 IST)

किसानों को मिलेगा ओलावृष्टि का मुआवजा, प्रदेश में लगेंगे 4 बड़े सोलर प्लांट, जानें मोहन कैबिनेट के खास अहम फैसले

किसानों को मिलेगा ओलावृष्टि का मुआवजा, प्रदेश में लगेंगे 4 बड़े सोलर प्लांट, जानें मोहन कैबिनेट के खास अहम फैसले - Big decisions of Mohan Cabinet in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में नई वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी बनेगी। प्रदेश में चार बड़े सोलर प्लांट भी स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा मोहन सरकार किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा भी देगी। राज्य सरकार ने 24 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में जनता से जुड़े कई अहम फैसले किए। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गर्मी के मौसम के मद्देनजर सभी को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। गुड़ी पड़वा से विक्रम संवत की शुरुआत हो रही है। इसे देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गुड़ी पड़वा नव वर्ष के उत्सव के रूप में मनाया जाए। उन्होंने मंत्रियों को भी प्रदेश में आयोजित इन उत्सवों में पहुंचने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ओंकारेश्वर में प्रदेश की 26वीं वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी स्थापित करने जा रही है। सरकार ने कैबिनेट में इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह सेंक्चुरी 614 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली है। इस सेंक्चुरी में कोई वनग्राम नहीं है। बता दें, देश में सबसे ज्यादा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी बनाने का रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के नाम है। कैबिनेट बैठक में सीएम डॉ. यादव ने गर्मी में आम नागरिकों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

आत्मनिर्भर होगी नगर निगम- सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई ओलावृष्टि को देखते हुए सभी कलेक्टरों को फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को आरबीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुआवजा दिया जाए। दूसरी ओर, सरकार नगर निगमों को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला कर रही है। सरकार उनके बिजली के खर्चे कम करने के लिए प्रदेश में 4 बड़े सोलर प्लांट स्थापित करेगी। बता दें, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने सरकार से अपनी सभी समूह जल योजनाओं में सोलर प्लांट लगाए जाने की अनुमति मांगी थी। सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। इस प्रकार वॉटर प्लांट संचालन का खर्च घटेगा और सरप्लस बिजली को इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को बेचा जाएगा।

पर्यटकों पर विशेष फोकस-गौरतलब है कि खजुराहो में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में अच्छे होटल विकसित किए जाएं। यहां राजगढ़ कोठी होटल को विराय ग्रुप ने हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया है। समूह ने वेलनेस सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार से जमीन मांगी थी। सरकार ने विराय ग्रुप को सरकारी रेट पर 19 एकड़ जमीन देने की स्वीकृति दे दी। बता दें, उज्जैन में विक्रम महोत्सव चल रहा है। इसके मद्देनजर 12, 13 और 14 अप्रैल को दिल्ली में महानाट्यिका आयोजित की जा रही है। इसे लेकर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के शासन में उज्जैन काल गणना केंद्र रहा है। सरकार इस केंद्र को विश्वपटल पर लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारे गणितज्ञों ने एक सेकंड के 34 हजारवें हिस्से तक गणना की थी। हम अपने गणितज्ञों की इसी विशेषता को दुनिया को बताना चाहते हैं।

जीआईएस में हुए एमओयू की समीक्षा-जीआईएस-2025 के सफल आयोजन के बाद अब सरकार ने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को एमओयू की वीकली स्टेटस रिपोर्ट का अध्ययन कर उसे मुख्य सचिव के साथ साझा करने को कहा है। मुख्य सचिव हर महीने विभागों के साथ इसकी समीक्षा करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हर दो महीने में इस रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। इस साल 21 फरवरी को भिंड, ग्वालियर में 18 औद्योगिक ईकाइयों के भूमिपूजन हुए। अब संभागीय स्तर पर भी भूमिपूजन शीघ्र प्रारंभ होंगे। प्रशासन संभाग और जिला स्तर पर मिले निवेश प्रस्तावों की समीक्षा कर रहा है। इस साल प्रदेश स्तर पर औद्योगिकीकरण की शुरुआत हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
इंदौर एयरपोर्ट 1 अप्रैल से 8 घंटे के लिए बंद रहेगा, जानिए क्‍या रहेगी व्‍यवस्‍था