• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 2 labourers dead, 3 injured as roof of unauthorised under-construction cinema hall collapses
Last Modified: झाबुआ , रविवार, 23 मार्च 2025 (22:29 IST)

MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल - 2 labourers dead, 3 injured as roof of unauthorised under-construction cinema hall collapses
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला स्थित पेटलावाड में रविवार को निर्माणाधीन सिनेमा घर की छत गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर थांदला रोड इलाके में अपराह्न एक बजे हुई।
 
उन्होंने बताया कि इस घटना में मजदूर लाला सोमला (35) और प्रकाश प्रजापत (42) की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल ने बताया कि नगर निकाय की अनुमति लिए बगैर अवैध रूप से सिनेमाघर का निर्माण कार्य किया जा रहा था।
 
उन्होंने कहा कि घटिया गुणवत्ता के साथ हो रहे निर्माण कार्य के कारण ये घटना हुई और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों और घायलों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी।  (प्रतीकात्मक फोटो)  भाषा Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़, ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण अफरातफरी का माहौल