Latest News Today Live Updates in Hindi: शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे। इन देरी के संचयी प्रभाव के कारण, प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।पल पल की जानकारी...
10:36 PM, 23rd Mar
शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे। इन देरी के संचयी प्रभाव के कारण, प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। स्थिति अराजक हो गई और भगदड़ जैसा माहौल बन गया, जो पिछले महाकुंभ व्यवस्थाओं के दौरान देखी गई भीड़ प्रबंधन चुनौतियों जैसा था। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण के आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने चाहिए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ ट्रेनों के विलंबित होने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ थी। अब कुछ ट्रेनें निकल चुकी हैं और स्थिति नियंत्रण में है। कोई भगदड़ या चोट नहीं लगी।
07:58 PM, 23rd Mar
जम्मू कश्मीर के हीरानगर के सनयाल में आतंकवादियों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ शुरू। चार से पांच आतंकियों के घिरे होने की खबर। अतिरिक्त सुरक्षाबल रवाना।
10:44 AM, 23rd Mar
बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार तड़के एक जीप के सड़क पर डिवाइडर से टकरा जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।
10:39 AM, 23rd Mar
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर षड्यंत्र मामले के तहत सांडर्स हत्याकांड में 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई थी। उस समय तीनों की उम्र 25 वर्ष से कम थी।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, आज, हमारा राष्ट्र भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सर्वोच्च बलिदान को याद कर रहा है। स्वतंत्रता और न्याय के लिए उनका निडर प्रयास हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।
10:37 AM, 23rd Mar
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने एयर इंडिया की उड़ान में देरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने दावा किया कि वे एक ऐसा विमान में सवार हुए जिसमें पायलट ही नहीं था। एयरलाइन ने कहा है कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मौसम संबंधी व्यवधानों के कारण पायलट दल के सदस्यों को विमान में पहुंचने में देर हुई।
ALSO READ: एयर इंडिया पर भड़के डेविड वार्नर, कहा पायलट नहीं तो विमान में क्यों बैठाते हो?