• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. jammu kashmir security forces uncover terrorist hideout in doda seize rifle and ammunition
Last Modified: मेंढर/जम्मू , रविवार, 23 मार्च 2025 (23:26 IST)

Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद

Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद - jammu kashmir security forces uncover terrorist hideout in doda seize rifle and ammunition
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने रविवार को एक बड़े आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए वहां से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह द्वारा सांगला के पास सरबारा में संयुक्त अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता लगाया गया। उन्होंने बताया कि तीन एके असॉल्ट राइफल, 23 मैगजीन, 922 राउंड, सात ग्रेनेड, चार ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)’, एक घड़ीनुमा टाइमर मैकेनिज्म, 19 डेटोनेटर, तीन मीटर कॉर्टेक्स, एक चार इंच का सिलेंडर, एक कॉम्बैट ड्रेस, 10 सेंटीमीटर का सेफ्टी फ्यूज और 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों ने आईईडी, ग्रेनेड, डेटोनेटर, टाइमर डिवाइस, कॉर्टेक्स और सेफ्टी फ्यूज को मौके पर ही नष्ट कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तारी नहीं किया गया। भाषा Edited by : Sudhir Sharma