गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. In Jhabua, 2 dogs were beaten to death with sticks
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2024 (11:56 IST)

भाजपा नेता ने की शिकायत, 2 कुत्तों की लाठियों से पीट पीटकर हत्या

भाजपा नेता ने की शिकायत, 2 कुत्तों की लाठियों से पीट पीटकर हत्या - In Jhabua, 2 dogs were beaten to death with sticks
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से एक बर्बर समाचार सामने आया है। यहां की भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पर भौंकना 2 श्वानों को भारी पड़ गया। इसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने दोनों श्वान को लाठियों से पीटकर मार डाला। इनमें एक श्वान गर्भवती थी।
 
दोनों श्वानों की मौत का वीडियो जब इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ और लोगों ने रोष जताया तो भाजपा नेत्री ने सफाई में कहा कि उन्होंने श्वानों को मार डालने के इरादे से नगर परिषद को शिकायत नहीं की की थी। वह चाहती थीं कि उनको पकड़कर ऐसी जगह छोड़ा जाए, जहां पर से वह आबादी से दूर रहें।
 
प्रसारित वीडियो में थांदला में जैन मंदिर के पास यह घटना हुई। इस वीडियो में नगर परिषद के कर्मचारी दोनों श्वान को निर्दयता से पीटते दिखाई दे रहे हैं। जब भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भूमिका सोनी अपने स्वजन के साथ मोटरसाइकल से कहीं जा रही थीं, इस दौरान 2 श्वानों ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया। संतुलन बिगड़ा तो मोटरसाइकल गिर गई। इससे नाराज भाजपा नेत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों से शिकायत कर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta