शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhopal News: Women candidates announced big discounts in police constable recruitment in Madhya Pradesh
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (12:40 IST)

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए बड़ी छूट का एलान

आरक्षक संवर्ग भर्ती में महिला आरक्षकों को ऊंचाई में 3 सेंटीमीटर की मिलेगी छूट

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए बड़ी छूट का एलान - Bhopal News: Women candidates announced big discounts in police constable recruitment in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती में महिला उम्मीदवारों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती में महिला आवेदकों को बड़ी राहत देते हुए गृह विभाग ने महिला उम्मीदवारों को ऊंचाई में तीन सेंटीमीटर की छूट देने का फैसला किया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक पुलिस आरक्षक भर्ती में महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई के मापदंड को 158 सेंटीमीटर से घटाकर 155 सेंटीमीटर किया गया है। 
 
दरअसल मध्यप्रदेश में आरक्षक संवर्ग में 24 दिसंबर से आवेदन भरे जाने की प्रक्रिया शुरु होनी है। जिसको लेकर महिला उम्मीदवारों ने गृहमंत्री से मिलकर ऊंचाई के मापदंड में छूट देने की मांग की थी,जिसके बाद सरकार ने बड़ा फैसला किया है। 

गौरतलब हैं कि पीईबी ने आरक्षक संवर्ग में भर्ती प्रक्रिया को लेकर चार हजार पदों पर भर्ती का जो नोटफिकेशन जारी किया है,उसमें महिलाओं को लिए करीब बारह सौ पदों को आरक्षित है। आरक्षक संवर्ग में भर्ती की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरु हो रही है जो सात जनवरी तक चलेगी। वहीं चार हजार पदों की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम 6 मार्च से प्रस्तावित है। 
 
ये भी पढ़ें
ED ने कसा शिवसेना नेता प्रताप सरनाइक पर शिकंजा, गर्म हुई महाराष्‍ट्र की सियासत