बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhopal: A young man threw a street dog in Upper lake
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (08:31 IST)

वायरल वीडियो : सोशल मीडिया पर फेमस होने की सनक में युवक ने स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंका

पुलिस ने सलमान नाम के युवक के खिलाफ दर्ज किया केस

Madhya Pradesh
राजधानी भोपाल में मस्ती के लिए स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंकने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। भोपाल डीआईजी इरशाद वली के अनुसार सोशल मीडिया पर कुत्ते को बड़े तालाब में फेंकने वाले शख्स की पहचान सलमान नाम के युवक के रूप में की गई है। जिसके खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में धारा 429 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है,पुलिस आरोपी सलमान की तलाश कर रही है। आरोपी युवक सलमान पेशे  से फोटोग्राफर है और बताया जा रहा है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मस्ती में बेजुबान के साथ क्रूरता की थी।   
 
गौरतलब है कि रविवार को भोपाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक युवक वीआईपी रोड पर स्ट्रीट डॉग को उठाकर बड़े तालाब में फेंक रह था। बेरहमी से स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंकने  के बाद युवक हंसता हुआ फोटो शूट करवा रहा था।
बताया जा रहा है कि महज सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने और फेमस होने की सनक के चलते आरोपी युवक ने स्ट्रीट डॉग को उठाकर बड़े तालाब में फेंक दिया। वायरल वीडियो में साफ देख जा सकता है कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी युवक स्ट्रीट डॉग से खेलता है फिर उसको बड़ी आसानी से उठाकर बड़े तालाब में फेंक देता है बेजुबान पर अत्याचार का य वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
वीडियो वायरल होने के बाद पेट लवर्स की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें काजी कैंप निवासी सलमान के खिलाफ लिखित शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।