गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. A woman found a diamond worth 20 lakhs in the forest
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (08:56 IST)

जंगल में लकड़ी लेने गई थी, रास्ते में मिला 20 लाख का हीरा

जंगल में लकड़ी लेने गई थी, रास्ते में मिला 20 लाख का हीरा - A woman found a diamond worth 20 lakhs in the forest
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना के जंगल में लकड़ी लेने गई एक आदिवासी महिला को रास्ते में 4.39 कैरेट का हीरा मिला जिससे उसकी किस्मत चमक गई है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है। जंगल में महिला ने हीरे को चमकीला पत्थर समझकर उठाया और घर आकर पति को बताया। पति भी हीरा नहीं पहचान पाया। 2 दिन बाद दोनों ने हीरा कार्यालय पहुंचे और जांच कराने पर इसकी पहचान हुई।
 
हीरा इंस्पेक्टर अनुपम सिंह ने बताया कि पन्ना में एक महिला की किस्मत चमक गई है। लकड़ी लेने जंगल गई महिला गेंदाबाई को बुधवार को बेशकीमती 4.39 कैरेट का हीरा मिला है। उन्होंने कहा कि महिला ने हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है। नीलामी में हीरे की जो भी कीमत मिलेगी, उसमें से 12 प्रतिशत रॉयल्टी एव 1 प्रतिशत टैक्स काटकर बाकी रकम महिला के खाते में डाल दी जाएगी।(सांकेतिक चित्र)
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑइल की कीमतों में आया बड़ा उछाल, पेट्रोल डीजल के भावों में कोई बदलाव नहीं