गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. A beer bottle was hit on the head of a girl outside a pub in Indore
Last Updated : गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (13:25 IST)

इंदौर में पब के बाहर युवती के सिर पर बीयर की बोतल मारी, हिंदू कार्यकर्ताओं ने कर दी धुनाई, पुलिस में पहुंचा मामला

इंदौर में पब के बाहर युवती के सिर पर बीयर की बोतल मारी, हिंदू कार्यकर्ताओं ने कर दी धुनाई, पुलिस में पहुंचा मामला - A beer bottle was hit on the head of a girl outside a pub in Indore
इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में एक पब की पार्किग में युवती के सिर पर युवक ने बीयर की बोतल मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है बोतल मारने वाला आरोपी सलमान लाला गैंग से जुडा हुआ अपराधी है। जब इस घटना की जानकारी इंदौर के हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्‍होंने पहुंचकर युवक की जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। विजय नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल विजयनगर में स्‍थित ट्रांस पब की पार्किंग में वर्ग विशेष के लड़के ने एक हिंदू लड़की के सिर में बीयर की बोतल मारकर घायल कर दिया। जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो युवती उन्‍हें घायल हालत में मिली। खून से लथपथ युवती को तत्‍काल अस्‍पताल ले जाया गया। युवक ने युवती के सिर में बोतल क्‍यों मारी और उनके बीच क्‍या हुआ था इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

लड़के की कर दी धुनाई : किसी तनरह जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को इस घटना की खबर लगी तो वे तत्‍काल ट्रांस पब पहुंचे और लड़की को अस्‍पताल पहुंचाया और लड़के की धुनाई कर डाली। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो लडकी घायल थी उसे अस्‍पताल भेजा गया। उसे सिर में बीयर की बोतल मारी गई थी।

8 से 10 लोगों के साथ पब पहुंचा था : पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बोतल मारने वाला युवक सलमान गैंग का है और उसका नाम सोनू है। बताया जा रहा है कि वो 8 से 10 लोगों के साथ पब पहुंचा था और उसने धमकी दी थी कि किसी में ताकत हो तो मुझे हाथ लगाकर बताए। पुलिस के मुताबिक घायल युवती के बयान के बाद उसके खिलाफ हमले और छेडछाड के मामले में कार्रवाई की है।
Edited by Navin Rangiyal