भोपाल आने वाले पर्यटक कर सकेंगे 'सैर-सपाटा'
प्राकृतिक नजारों के बीच रोमाचंक मनोरंजन
भोपालवासियों को जल्द ही एक ऐसे एंटरटेनमेंट जोन की सौगात मिलने जा रही है, जहां वह प्रकृति के रोमांच को करीब से महसूस करने के साथ ही नैसर्गिक नजारों का लुत्फ भी ले सकेंगे। इसकी सौगात विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मिलेगी। यहां बच्चे, युवा और बड़े सभी के लिए मनोरंजन की तमाम सुविधाएं हैं।इस विश्व पर्यटन दिवस पर राजधानी में एक नया एंटरटेनमेंट जोन जु़ड़ने जा रहा है जिसका नाम है 'सैर-सपाटा।' मप्र पर्यटन विकास निगम द्वारा इसका निर्माण प्रेमपुरा घाट स्थित सेवानिया गौ़ड़ में कराया जा रहा है, जो बनकर लगभग तैयार है। 20 एकड़ क्षेत्र में फैले इस एंटरटेनमेंट जोन में शहरवासी और पर्यटक सैर-सपाटे के बीच लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। यहां का प्रमुख आकर्षण सस्पेंशन ब्रिज होगा, जो केबल सस्पेंशन तकनीकी से निर्मित भारत ही नहीं, बल्कि एशिया का एकमात्र सस्पेंशन ब्रिज है।ग्लास व्यू पॉइंट कराएगा रोमांचक अनुभव : यहां निर्मित भारत का पहला ग्लास व्यू पॉइंट यानी शीश महल भी अपने आप में अनोखा अहसास कराएगा। यह पानी के ऊपर तीन फीट की ऊंचाई और 1200 स्क्वेयर फीट के एरिया में बनाया गया है। इसका फ्लोर, दीवारें सभी ग्लास से निर्मित हैं, जिस पर बहते हुए पानी को देखना एक अलग अनुभव कराएगा। इसमें करीब 40 लोग बैठ सकेंगे। जिसमें खाने-पीने की सुविधा भी होगी, यही नहीं यहां के ओपन परिसर से आप प्रकृति के नजारों का आनंद भी ले सकेंगे।चिल्ड्रंस टॉय ट्रेन भी: यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए भी बहुत कुछ है, जिनमें चिल्ड्रंस टॉय ट्रेन खास है। ब्रिटिशकालीन हेरीटेज की तर्ज पर बनी यह ट्रेन न सिर्फ रोचक अहसास कराएगी बल्कि, उस दौर की यादें भी ताजा कर देगी। ट्रेन में पांच खुले डिब्बे हैं, जिनमें 40 बच्चे बैठ सकते हैं। इसमें म्यूजिक सिस्टम भी है जो इसे और भी यादगार बना देगा। इसके साथ ही यहां बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए चिल्ड्रंस प्ले जोन भी बनाया गया है, जिसमें स्लाइड, झूले व अन्य चीजें भी हैं।
सस्पेंशन ब्रिज भी है खास : यहां निर्मित सस्पेंशन ब्रिज भी अपने आपमें खास है, जिसकी भव्यता देखकर आप खिंचे चले आएंगे। ब्रिज के टेक्निकल डिजाइनर वीआरआर रेड्डी ने बताया कि इसकी लंबाई 500 फीट और चौड़ाई 12 फीट है। उन्होंने बताया कि यह पूरे एशिया भर में अपनी तरह का पहला ब्रिज है, जो केबल तकनीक पर आधारित है।फूड जोन एवं रेस्टॉरेंट भी रहेगा : यहां आप सैर-सपाटा के साथ ही अपनी मनपसंद डिश का आनंद भी ले सकेंगे। परिसर में ही खाने-पीने के लिए फूड जोन नाए गए हैं एवं रेस्टॉरेंट ब्लॉक भी निर्मित किया गया है। यहां पार्किंग के अलावा नेचुरल ट्रेल की सुविधा भी है।खास पैडल बोट की सुविधा : पर्यटकों के लिए यहां पैडल बोट की भी सुविधा है। साथ ही म्यूजिक फाउंटेन का लुत्फ भी लिया जा सकेगा, इसमें पानी की तरंगों को नृत्य करते हुए देखा जा सकेगा। यहां एक कृत्रिम समुद्र तट का निर्माण भी कराया गया है जो आपको समुद्र तट का अहसास कराएगा। मप्र पर्यटन के एमडी पंकज राग के अनुसार यह हमारा एक ड्रीम प्रोजेक्ट था जो जल्द ही पूरा होने जा रहा है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पटल पर भोपाल की एक अलग पहचान कायम होगी। इस प्रोजेक्ट में सभी उम्र और सभी वर्ग विशेष को ध्यान में रखकर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।