गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Income tax raid on Trident company office in Budhni
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 (10:46 IST)

बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी के दफ्तर पर आयकर का छापा, 60 से अधिक गाड़ियों से पहुंचे अफसर

बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी के दफ्तर पर आयकर का छापा, 60 से अधिक गाड़ियों से पहुंचे अफसर - Income tax raid on Trident company office in Budhni
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी शंखनाद होने के साथ ईडी और इनकम टैक्स के ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। आज सुबह इनकम टैक्स की टीम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी स्थित ट्राइडेंट कंपनी पर छापा मारा। सुबह 50 से अधिक आयकर विभाग के अफसर गाड़ियों से बुधनी स्थित ट्राइडेंट कंपनी के दफ्त्तर और कंपन पहुंचे पर छापामार कार्रवाई शुरु की।  

इनकम टैक्स टीम के अफसर 60 गाड़ियों से ट्राइडेंट कंपनी पहुंचे हैं। आयकर की टीम ने कंपनी कैंपस को जांच को सील करने के साथ उसके अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स टीम ने ट्रायडेंट कंपनी के देश भर में स्थित संस्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार ट्राइडेंट के बुधनी, लुधियाना, जालंधर सहित सभी इंडस्ट्री में एक साथ छापा मारा है।

इनकम टैक्स की टीम कंपनी के दस्तावेजों की पड़ताल करने में जुटी है। सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में स्थित ट्राईडेंट कंपनी का 75 प्रतिशत प्रोडक्ट्स विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की इस बड़ी कार्रवाई में स्थानीय पुलिस को  शामिल नहीं किया गया। टीम के साथ CISF के 50 से अधिक जवान भी है, जिन्होंने कंपनी परिसर को सील कर दिया है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का 'वचन', मप्र में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण