राम मंदिर के चुनावी होर्डिंग पर रार, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की भाजपा की शिकायत
Madhya Pradesh election news : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में राम मंदिर के चित्र और नारे वाले चुनावी होर्डिंग लगाए जाने को लेकर सियासत गरमा गई। कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ इस मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।
कांग्रेस का आरोप है कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर बनकर तैयार हो रहे मंदिर की पहचान के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल से आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है। वहीं, भाजपा का कहना है कि वह अपने हर चुनावी घोषणापत्र में कहती रही है कि यह मंदिर बनना चाहिए।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर भाजपा के लगाए होर्डिंग में राम मंदिर के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्य की अलग-अलग सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ भाजपा नेताओं की भी तस्वीरें हैं।
यादव के मुताबिक, इन होर्डिंग पर भाजपा के चुनाव चिह्व कमल के फूल के साथ ही पार्टी का यह चुनावी नारा भी छपा है, 'भव्य राम मंदिर बनकर हो रहा तैयार, फिर इस बार भाजपा सरकार।'
उन्होंने कहा कि भाजपा के ये चुनावी होर्डिंग आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हैं, क्योंकि संहिता में स्पष्ट है कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार में किसी धार्मिक स्थल या उसके चित्र का इस्तेमाल नहीं कर सकता। हमने ऐसे होर्डिंग को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।
यादव ने यह भी कहा कि राम मंदिर हमारे हृदय में बसा है और हम इसके निर्माण के विरोध में कतई नहीं हैं, लेकिन भाजपा ने चुनावी होर्डिंग में राम मंदिर के चित्र के साथ अपने कुछ ऐसे उम्मीदवारों की तस्वीरें भी लगाई हैं, जिनके खिलाफ संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह भगवान राम का अपमान है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज मध्यप्रदेश आ रही प्रियंका गांधी जनता को जवाब दें कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस को क्यों आपत्ति है? आखिर क्यों कांग्रेस रामविरोधी कृत्य कर करोड़ों रामभक्तों की आस्था का हमेशा से अपमान करती है?
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को करोड़ों हिन्दुओं की सैंकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा को विराम मिलेगा और प्रधानमंत्री मोदी जी के कर-कमलों से हमारे आराध्य रामलला गर्भगृह में विराजेंगे। वहीं, मिस्टर बंटाधार व करप्शननाथ को मध्य प्रदेश की जनता तुष्टिकरण और झूठ की राजनीति का जवाब जरूर देगी।
राम मंदिर के चित्र और नारे वाले होर्डिंग को लेकर कांग्रेस की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि वह पूरी जांच के बाद ही टिप्पणी कर सकेंगे कि इस तरह के चुनाव प्रचार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है या नहीं।