• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. MP Home Minister gave objectionable statement for Hema Malini
Written By
Last Updated :भोपाल , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (16:50 IST)

एमपी के गृहमंत्री ने दिया हेमामालिनी के लिए आपत्तिजनक बयान, कांग्रेस ने की माफी की मांग

एमपी के गृहमंत्री ने दिया हेमामालिनी के लिए आपत्तिजनक बयान, कांग्रेस ने की माफी की मांग - MP Home Minister gave objectionable statement for Hema Malini
Narottam Mishra : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) हेमामालिनी  के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में घिर गए हैं।  वे अपने गृह जिले दतिया के विकास की कहानी कहते-कहते बोल गए कि  मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो हेमा मालिनी (Hema Malini) तक नचवा दी। उनका वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस (Congress) ने कहा महिला विरोधी बयान के लिए नरोत्तम मिश्रा से माफी मांगने की मांग की है।
 
हेमामालिनी पर भाजपा नेता और एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसा बयान और शब्द बोले कि उसकी निंदा होने लगी। नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले दतिया के विकास की कहानी कह रहे थे लेकिन कह गए आपत्तिजनक बात। वो बोले कि उनकी विधायकी के दौरान दतिया ने उड़ान भरी और हमने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक नचवा दीं।
 
कांग्रेस इसे हेमा मालिनी और एक महिला का अपमान बता रही कह रही है कि एक तरफ मुख्यमंत्री खुद को 'मामा' कहकर लाड़ली बहना योजना चलाते हैं और दूसरी तरफ उनके मंत्री अपनी ही पार्टी की नेता हेमा मालिनी का इस तरह अपमान करते हैं।
 
पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि ये बीजेपी की महिला विरोधी सोच है। हाथी के दांत खाने के औऱ दिखाने के और। वोट बटोरने के लिए लाड़ली बहना हो जाती है। बीजेपी के ये नेता कैसे महिलाओं को कमोडिफाय कर रहे हैं। ये लज्जा का विषय है। शिवराज सिंह चौहान को नरोत्तम मिश्रा से माफी मंगवानी चाहिए औऱ खुद भी माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वो खुद को मामा कहते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ की ये 9 विधानसभा सीटें जहां BJP कभी नहीं जीती