गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. लो कैलोरी फूड
  4. Cucumber Cheela Recipe kheere ka chilla kaise banayen
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 13 जुलाई 2024 (20:23 IST)

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है खीरे का चीला, जानिए बनाने की विधि

स्वादिष्ट तरीके से करें वजन कम, घर पर ऐसे बनाएं खीरे का चीला

Cucumber Cheela Recipe
Cucumber Cheela Recipe
Cucumber Cheela Recipe : वजन कम करने के लिए कई तरह की डाइट फॉलो की जाती है, लेकिन हेल्दी वजन घटाने का सबसे अच्छा तरीका है हेल्दी डाइट। अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह का नाश्ता फाइबर से भरपूर होना चाहिए जो आपको लंबे समय तक भूख से दूर रखे। आज हम आपके लिए एक कमाल की रेसिपी लेकर आए हैं - खीरा चीला! बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी इस रेसिपी की कायल हैं और सुबह के नाश्ते में खीरा चीला पसंद करती हैं। खीरा चीला स्वाद में बेहद लाजवाब लगता है, वजन कम करने में मदद करता है और आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखता है। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं खीरा चीला...ALSO READ: ठंडे पराठे हो जाते हैं कड़क? इन 4 सिंपल टिप्स से लंबे तक रहेंगे सॉफ्ट और फ्रेश
 
सामग्री:
  • 4 खीरे
  • आधा कप सूजी
  • 2 हरी मिर्च
  • 2 चम्मच नारियल पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मसाला
  • आधा चम्मच अमचूर पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • बटर (सेंकने के लिए)
बनाने की विधि:
1. सबसे पहले खीरे को धोकर छील लें।
 
2. खीरे को कद्दूकस कर लें।
 
3. कद्दूकस किए हुए खीरे में आधा कप सूजी, 2 बारीक कटी हरी मिर्च, 2 चम्मच नारियल पाउडर, बारीक कटा धनिया, 1 चम्मच गरम मसाला, आधा चम्मच अमचूर पाउडर, स्वादानुसार नमक और थोड़ा सा पानी डालें।
 
4. सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर चीला बैटर तैयार कर लें।
 
5. गैस जलाकर पैन गरम करें।
 
6. पैन में बटर डालकर चारों तरफ फैलाएं।
Cucumber Cheela Recipe
7. एक बड़े चम्मच से बैटर लें और पैन पर गोल आकार में फैलाएं।
 
8. चीले के ऊपर से पनीर और बटर डालें।
 
9. दोनों तरफ से चीला को अच्छी तरह सेंक लें।
 
10. आपका गर्म-गर्म खीरा चीला तैयार है। इसे चटनी के साथ सर्व करें।
 
खीरा चीला एक हेल्दी और स्वादिष्ट नाश्ता है जो आपको वजन कम करने में मदद करेगा। यह आसानी से बन जाता है और आप इसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
ऑफिस में बैठे बैठे बीमारियों से बचना है? अपनाएं ये लाइफस्टाइल!