रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कुकिंग टिप्स
  4. Lunch Box Sealing Tips Silicone Seal Leak Proof Food Container
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (08:22 IST)

टिफिन में से लीक हो जाती है सब्जी? इन टिप्स की मदद से करें पैकिंग

अब नहीं होगी टिफिन में से सब्जी लीक जानें पैकिंग के ये आसान टिप्स

Lunch Box Sealing Tips
Lunch Box Sealing Tips
Lunch Box Sealing Tips : टिफिन पैक करना एक रोज़ का काम है, लेकिन कई बार दाल-सब्जी का लीक होना एक बड़ी समस्या बन जाता है। टिफिन खुलते ही सब्जी या दाल का फैलना, कपड़े खराब होना और दिन खराब होना, ये सब हम सब ने झेला है। लेकिन परेशान न हों, कुछ आसान टिप्स इस समस्या का समाधान दे सकते हैं। ALSO READ: रोज नाश्ता बनाने में होते हैं कंफ्यूज? तो जाने लें पूरे हफ्ते की लिस्ट
 
1. कंटेनर का चुनाव: 
  • एयरटाइट कंटेनर : सबसे ज़रूरी है एयरटाइट कंटेनर का चुनाव। ऐसे कंटेनर जिनमें सीलिंग ठीक से बंद हो और लीक न हो।
  • बर्तन की साइज़ : सब्जी या दाल की मात्रा के हिसाब से बर्तन का साइज़ चुनें। ज़्यादा भरने से लीक होने का खतरा बढ़ जाता है।
 
2. पैकिंग का तरीका:
  • ठंडा करें : सब्जी या दाल को पैकिंग से पहले अच्छी तरह ठंडा करें। ठंडी चीजें जल्दी लीक नहीं होतीं।
  • ऊपर स्पेस छोड़ें : बर्तन को पूरा न भरें। ऊपर थोड़ी जगह छोड़ें ताकि गर्मी से फूलने पर सब्जी या दाल लीक न हो सके।
  • पैकिंग का क्रम : सबसे नीचे सूखी चीज़ें जैसे चावल या रोटी रखें। उसके ऊपर सब्जी या दाल रखें और सबसे ऊपर सलाद या फल रखें।

Lunch Box Sealing Tips
3. अतिरिक्त टिप्स:
  • सब्जी काटने का तरीका: सब्जी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें ताकि वह जल्दी गर्म न हो और लीक न हो।
  • पैकिंग पैपर: सब्जी या दाल के ऊपर पैकिंग पैपर रखने से लीक होने की संभावना कम होती है।
  • टिफिन बैग: टिफिन बैग ऐसा चुनें जो ठंडा रखने वाला हो और जिसमें टिफिन अच्छी तरह फिट हो सके।
4. कुछ अन्य विकल्प:
  • सब्जी या दाल को अलग से पैकिंग करें: सब्जी या दाल को अलग से पैकिंग करें और टिफिन में रखने से पहले उनके ऊपर एक छोटा सा पैपर रखें।
 
  • टिफिन बैग में आइस पैक रखें: टिफिन बैग में आइस पैक रखने से सब्जी या दाल ठंडी रहेंगी और लीक होने की संभावना कम होगी।
इन टिप्स को फॉलो करने से आप टिफिन में सब्जी और दाल के लीक होने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और अपना टिफिन बिना किसी परेशानी के ले जा सकते हैं।