• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 16 मई 2009 (21:00 IST)

सोमनाथ के सुझाव पर करात मौन

सोमनाथ के सुझाव पर करात मौन -
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के कारण माकपा महासचिव के इस्तीफा देने के लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के सुझाव पर प्रकाश करात ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि चटर्जी अब पार्टी में नहीं हैं।

करात से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वे (सोमनाथ) अब हमारी पार्टी में नहीं हैं। माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने भी कहा कि चटर्जी अब पार्टी में नहीं हैं। येचुरी ने कहा कि सोमनाथ ने क्या कहा मैंने सुना नहीं है। यह उनकी निजी राय होगी।

अमेरिका के साथ परमाणु करार के मुद्दे पर वाम दलों द्वारा सरकार से समर्थन लेने के बाद माकपा ने सोमनाथ से लोकसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहा था, लेकिन उन्होंने पार्टी का निर्देश मानने से इनकार कर दिया था, इंकार कर दिया था जिसके बाद सोमनाथ को माकपा से निकाल दिया गया था।