गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Voters in India set a world record, CEC said- we were not missing
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2024 (14:13 IST)

भारत के मतदाताओं ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, CEC ने कहा- हम लापता नहीं थे

rajiv kumar election commission
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar on Lok Sabha elections 2024: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करीब 4 लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया।
 
राजीव कुमार ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल और डेढ़ करोड़ से अधिक मतदान तथा सुरक्षाकर्मी शामिल रहे। कुमार ने कहा कि भारत ने इस साल लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। ALSO READ: बंगाल में वोटिंग के दौरान बवाल, चुनाव आयोग को 4 घंटे में 1450 शिकायतें
 
लापता जेंटलमैन : निर्वाचन आयुक्तों को सोशल मीडिया पर कुछ मीम में ‘लापता जेंटलमैन’ नाम दिए जाने के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन’ वापस आ गए हैं। कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करीब 4 लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का इस्तेमाल किया गया। ALSO READ: कन्याकुमारी में PM मोदी के ध्यान कार्यक्रम पर कांग्रेस को आपत्ति, चुनाव आयोग में लगाई गुहार
 
जम्मू कश्मीर में सर्वाधिक मतदान : जम्मू कश्मीर में चार दशकों में सर्वाधिक 58.58 प्रतिशत मतदान और घाटी में 51.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान नकदी, मुफ्त उपहारों, मादक पदार्थ और शराब समेत 10,000 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती की गई जबकि 2019 में 3500 करोड़ रुपए की जब्ती की गई थी। 2024 के आम चुनाव में केवल 39 केन्द्रों पर पुन: मतदान हुए जबकि 2019 में यह संख्या 540 थी। 
 
495 शिकायतें : मुख्‍य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निस्तारण किया गया। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए शीर्ष नेताओं को नोटिस जारी किया, कई के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज कीं और शीर्ष अधिकारियों का तबादला किया। 
 
आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान सभी विकास कार्य रुक जाते थे, निर्वाचन आयोग ने 95-98 फीसदी परियोजनाओं में अर्जियां मिलने के 48 घंटे के भीतर अनुमति दी। उन्होंने कहा कि हमने 2024 के आम चुनावों में ‘डीप फेक’, कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा तैयार की गई बनावटी सामग्री की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण किया। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala