गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. INDIA leaders meet EC over counting of postal ballots
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 2 जून 2024 (20:21 IST)

Lok Sabha Elections 2024 : काउंटिंग से पहले कौनसी मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा इंडिया गठबंधन

Lok Sabha Elections 2024 : काउंटिंग से पहले कौनसी मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचा इंडिया गठबंधन - INDIA leaders meet EC over counting of postal ballots
INDIA leaders meet EC over counting of postal ballots : 4 जून को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधियों ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की। वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी की अगुवाई में इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने रविवार को चुनाव आयोग के साथ वोटों की गिनती को लेकर लंबी चर्चा की। चुनाव आयोग से यह कहा गया कि वे मतगणना की प्रक्रिया के दौरान सख्त निगरानी रखें।  काउंटिंग नियमों को तहत हो।
नियमों को पर्यवेक्षक लागू कराए। साथ ही पोस्टल बैलेट की काउंटिंग को लेकर भी विपक्षी नेताओं ने अपनी बात आयोग के सामने रखी। इंडिया गठबंधन प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक मनु सिंघवी , डी राजा, राम गोपाल यादव, संजय यादव , नासिर हुसैन, सलमान खुर्शीद और सीताराम येचुरी शामिल थे।
मुलाकात के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों से कहा कि हम गठबंधन के नेता तीसरी बार एक साथ चुनाव आयोग आए हैं। पोस्टल बैलेट चुनाव के परिणाम को बदल देती है, चुनाव आयोग का प्रावधान है की पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाएगी। हमारा भी यह कहना है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले हो उसके बाद ईवीएम की गिनती हो उसके बाद ईवीएम की गिनती हो। लेकिन पोस्टल बैलेट का परिणाम पहले घोषित हो उसके बाद ईवीएम का रिजल्ट आना चाहिए। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Exit Poll 2024 : राहुल गांधी बोले यह मोदी पोल, ममता बनर्जी ने कहा 2 महीने पहले बन गए थे