गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. It is not exit poll, it is Modi media poll says Rahul Gandhi
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 2 जून 2024 (23:43 IST)

Exit Poll 2024 : राहुल गांधी बोले यह मोदी पोल, ममता बनर्जी ने कहा 2 महीने पहले बन गए थे

Rahul Gandhi
Exit Poll 2024 :  शनिवार को आए एग्जिट पोल पर घमासान जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को ‘मोदी मीडिया पोल’ बताया। ममता बनर्जी ने कहा कि 2 महीने पहले ही एग्जिट पोल बन गए थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ एक बैठक के बाद यहां कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जाता, बल्कि इसका नाम ‘मोदी मीडिया पोल’ है। यह मोदी जी का पोल है, यह उनका काल्पनिक पोल है।’ यह पूछे जाने पर कि ‘इंडिया’ गठबंधन को कितनी सीट मिलेंगी, गांधी ने कहा कि  ‘‘आपने सिद्धू मूसेवाला का ‘295’ गीत सुना है? इसलिए 295 सीट।’’ 
ममता बनर्जी ने क्या कहा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल भाजपा के बनाए हुए हैं। मैं इन्हें नहीं मानती। 2 महीने पहले एग्जिट पोल बन गए थे। अब से पहले 3 बार ऐसे एग्जिट पोल देख चुकी हूं, लेकिन एक भी एग्जिट पोल रिजल्ट से मैच नहीं हुए। इस एग्जिट पोल की कोई इंपोर्टेंस नहीं है। मैं ऐसी कैलकुलेशन नहीं मानती। चुनाव हम जीतेंगे, भाजपा नहीं।
 
बैठकों से नौकरशाह पर दबाव : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ‘नई सरकार’ के 100 दिवसीय एजेंडे की समीक्षा करने के लिए एक लंबा विचार-मंथन सत्र आयोजित करने समेत कई बैठकों के लिए भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि यह नौकरशाही तथा प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेजने के लिए ‘‘दबाव बनाने का तरीका’’ है कि वह सत्ता में लौट रहे हैं। रमेश ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं लौट रहा हूं, मैं फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं... यह सब दिमाग का खेल है...। वह नौकरशाही, देश के प्रशासनिक तंत्र को एक संकेत भेज रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष मतगणना की जिम्मेदारी संभालने वाले लोकसेवक दबाव बनाने के इन हथकंडों से डरेंगे नहीं।’’
 
बाद में, उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "निवर्तमान प्रधानमंत्री आखिर तक दिमाग का खेल खेलेंगे। आज उनके मीडिया प्रबंधकों ने खबर दी है कि उन्होंने सात बैठकें की हैं। मुझे यकीन है कि वे कल और अधिक बैठकों की खबर देंगे- लेकिन चार जून की शाम तक निवर्तमान प्रधानमंत्री ‘पूर्व प्रधानमंत्री’ बन जाएंगे।" एजेंसियां