मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. SP fields Daroga Saroj and 5 others from UP, leaves Bhadohi for TMC
Written By
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (19:10 IST)

Lok sabha election 2024 : सपा ने 6 और उम्मीदवारों लिस्ट जारी की, भदोही TMC के लिए छोड़ी

Lok sabha election 2024 : सपा ने 6 और उम्मीदवारों लिस्ट जारी की, भदोही TMC के लिए छोड़ी - SP fields Daroga Saroj and 5 others from UP, leaves Bhadohi for TMC
Lok Sabha Elections 2024  SP candidate list :  समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2024) के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 6 और उम्मीदवारों की सूची जारी की तथा भदोही लोकसभा सीट विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए छोड़ी है।
सपा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' एक सूची को पोस्ट किया जिसमें बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानुप्रताप सिंह एडवोकेट, अलीगढ़ से बिजेन्‍द्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीक और लालगंज से दरोगा सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है।
 
पार्टी ने विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले ‘तृणमूल कांग्रेस’ के लिए भदोही लोकसभा सीट छोड़ी है।
इसके पहले भी सपा ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की थी। वह उत्तर प्रदेश में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की सबसे प्रमुख घटक है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Electoral Bonds : चुनावी बॉन्ड पर बोले राहुल गांधी, दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली