• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. NCW letter to election commission on congress leader comment on kanagana ranaut
Last Modified: मंगलवार, 26 मार्च 2024 (07:31 IST)

कांग्रेस नेताओं को महंगी पड़ी कंगना रनौत पर टिप्पणी, एक्शन में NCW

चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

kangana ranaut
  • सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर ने की थी कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
  • मंडी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं कंगना
Kangana Ranaut news in hindi : कांग्रेस नेताओं सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर को अभिनेत्री और मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
श्रीनेत के ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट से रनौत के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया।
किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त समन्वयक अहीर ने भी रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी।
 
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
 
रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया साइट पर कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है। सुप्रिया श्रीनेत एवं श्री. एच.एस. अहीर ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी। ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है।
 
रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए सभी महिलाओं के लिए सम्मान और गरिमा बनाए रखें। महिलाओं का सम्मान करें।
 
क्या बोलीं कंगना : कंगना रनौत ने भी श्रीनेत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है।
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। रानी में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक। थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तो रज्जो में वेश्या का किरदार।'

कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मैं हैरान हूं कि महिलाओं और कलाकारों के प्रति कांग्रेस की ऐसी सोच है। रील लाइफ में एक कलाकार को कई चरित्र निभाने पड़ते हैं। क्या कांग्रेस के लोग कलाकार का वही चरित्र बनाएंगे जो वो निभा रहा है? भाजपा भारत के कलाकारों और महिलाओं को सम्मान करती है।
 
सुप्रिया श्रीनेत की सफाई : श्रीनेत ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया।
 
उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला मैंने वो पोस्ट हटा दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसे हुआ।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, SAD से सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात