छिंदवाड़ा में कमलनाथ को बड़ा झटका, अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल
भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में मिशन 29 का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके ही गढ़ में तगड़ा झटका दिया है। शुक्रवार को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने के साथ कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। कमलेश शाह के साथ उनकी पत्नी और हरई नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी शाह औऱ जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम भी भाजपा में शामिल हुई।
भाजपा में शामिल होने के बाद कमलेश शाह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों और योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर अमरवाडा सहित छिंदवाडा का चहुंमुखी विकास करेंगे। छिंदवाडा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। कमलेश शाह की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी नेताओं में होती थी और वह 2103 में पहली बार अमरवाड़ा से विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2018 और फिर 2023 में वह कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए।
कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के भाजपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस के लोग भाजपा में शामिल हो रहे है। पूरे प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह गौड़वाना समाज के प्रमुख व्यक्ति है जो कांग्रेस की कुनीतियों को छोडकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास नीति के कारण हमारे परिवार में शामिल हुए है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कहा कि छिंदवाडा जिले में तीन पीढ़ी से जनता की सेवा करने वाले कमलेश शाह के भाजपा में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी एवं छिंदवाडा में जीत इतिहास बनायेंगे।
इंदौर के स्वप्निल कोठारी भी भाजपा में शामिल- शुक्रवार को इंदौर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वप्निल कोठारी, इंदौर शहर के कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मिमरोट, आगर मालवा जिले के कांग्रेस के महासचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पिन्टू जायसवाल, रीवा के कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री रमाशंकर मिश्र, नीमच के कांग्रेस गौ संरक्षण एवं संवर्धन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरधानंद स्वामी, खरगापुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे प्यारेलाल सोनी, सिवनी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे आनंद पंजवानी सहित आगर मालवा, रीवा, इंदौर के 1000 से अधिक जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वप्निल कोठारी ने युवा वर्ग में काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि आगर मालवा से शबाबूलाल यादव सहित कई नेताओं ने सदस्यता ली है जिससे आगर के कई मतदान केन्द्रों में कांग्रेस जीरो हो जायेगी।