गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. चर्चित लोकसभा क्षेत्र
  4. Political equation of Chhindwara Lok Sabha seat
Last Modified: गुरुवार, 14 मार्च 2024 (13:38 IST)

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नकुलनाथ बनाम बंटी साहू का मुकाबला, बड़ा सवाल बचेगी विरासत या रचेगा इतिहास

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नकुलनाथ बनाम बंटी साहू का मुकाबला, बड़ा सवाल बचेगी विरासत या रचेगा इतिहास - Political equation of Chhindwara Lok Sabha seat
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही मध्यप्रदेश में भाजपा ने सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में छिंदवाड़ा समेत पांच सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए है। प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से भाजपा ने अपने पुराने और युवा चेहरे विवेक कुमार बंटी साहू पर दांव लगाया है,जिनका मुकाबला वर्तमान सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से होगा।

नकुलनाथ बनाम बंटी साहू का मुकाबला-लोकसभा चुनाव में बंटी साहू के सामना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुलनाथ से होगा। नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बंटी साहू कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़े थे और उन्हें 34,596 वोट से हार का सामना करना पड़ा था।कमलनाथ को उनके ही गढ़ में सेंध लगाने के लिए भाजपा ने बंटी साहू पर इसलिए भी दांव लगाया है क्योंकि बंटी साहू 2018 और 2023 दोनों विधानसभा चुनाव में कमलनाथ को कड़ी टक्कर दे चुके है। 2023 विधानसभा चुनाव की मतगणना में बंटी साहू पहले के दौर में कमलनाथ से आगे भी रहे थे, हालांकि बाद के दौर में वह पिछड़ गए थे ।

2024 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट देश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट है। 2014 और 2019 की मोदी लहर में भी भाजपा कांग्रेस के अभेद दुर्ग कहलाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत नहीं दर्ज कर सकी है। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा छिंदवाड़ा जिले में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। ऐसे में अब भाजपा जो लोकसभा चुनाव में इस बार सभी 29 लोकसभा सीट जीतने के लक्ष्य के साथ उतरी है उसके सामने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर भगवा लहराना एक बड़ी चुनौती है।

2019 के लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने भाजपा उम्मीदवार नत्थन शाह को करीब 38 हजार वोटों से हराया  था। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ को 5,47,305 वोट मिले वहीं भाजपा के उम्मीदवार नत्थन शाह को 5,09,769 वोट हासिल हुए। ऐसे में विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने ताल ठोकने वाले विवेक कुमार बंटी साहू को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा टिकट देकर नकुलनाथ के सामने मैदान में उतार कर मुकाबले को रोचक बना दिया है।

विधानसभा चुनाव की स्थिति-2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में आने वाली सभी 7 विधानसभा सीट जीतकर अपने इस अभेद दुर्ग पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। वर्तमान सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट की कमान अपने हाथों में रखी थी और उन्होंने सातों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। कमलनाथ खुद छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे और जीतकर लगातार दूसरी बार विधानसभा पहुंचे।

छिंदवाड़ा का चुनावी इतिहास-छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस के गढ़ के तौर पर पूरे देश में पहचानी जाती है। छिंदवाड़ा में अब तक हुए 17 लोकसभा चुनाव और 1 उप-चुनाव में भाजपा केवल एक बार उपचुनाव में जीत हासिल कर सकते है। 1980 से कमलनाथ और उनकी पत्नी और बेटे ने छिंदवाड़ा में हुए आम चुनावों में जीत हासिल की है। भाजपा के केवल 1997 के उपचुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल कर पाई थी। तब भाजपा के दिग्गज नेता सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को उपचुनाव में हराया था।

2018 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद कमलनाथ जब मुख्यमंत्री बने तो उसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने बेटे नकुलनाथ को अपनी विरासत सौंपी और नकुलनाथ अपना पहला चुनाव छिंदवाड़ा से लड़े। लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट पर जीत हासिल की  थी। 2019 के लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को 5,47,305 वोट मिले वहीं भाजपा के उम्मीदवार नत्थन शाह को 5,09,769 वोट हासिल हुए। ऐसे में नकुलनाथ ने करीब 38 हजार वोटों से जीत हासिल की  थी।

सीट में चुनावी मुद्दा-कांग्रेस के गढ़ के तौर पर पहचानी जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर विकास ही मुख्य मुद्दा होता है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कमलनाथ के विकास का छिंदवाड़ा मॉडल मोदी लहर पर भारी पड़ा था। लोकसभा चुनाव में सामान्य तौर पर राष्ट्रीय मुद्दें हावी होते है लेकिन छिंदवाड़ा में कमलनाथ और विकास के मुद्दें पर ही जनता वोट करती आई है।

वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर ओबीसी और आदिवासी वोटर्स निर्णायक भूमिका निभाते है। यहीं  कारण है कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में आदिवासी चेहरे नत्थन शाह को उम्मीदवार बनाया था तो इस बार ओबीसी चेहरे बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट-छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में कुल 7 विधानसभा सीटें आती हैं। इसमें जुन्नारदेव, चौरई, अमरवाड़ा, सौसर, छिंदवाड़ा, परासिया और पांढुर्ना विधानसाभा सीटें शामिल हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर आदिवासी वोटर्स गेमचेंजर की भूमिका निभाते है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर आदिवासी वोटर्स की संख्या 6 लाख से ज्यादा है। छिंदवाड़ा लोकसभा में आने वाली जुन्नारदेव, अमरवाड़ा और पांढुर्णा आदिवासी बहुल्य विधानसभा सीट है।

लोकसभा सीट में मतदाताओं की संख्‍या- 2011 की जनगणना के अनुसार छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर लगभग 11.1%  (167,085) अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) की जनसंख्या 36.2% यानि 544,907 है। वहीं मुस्लिम मतदाताओं की आबादी 4.7% (71,152) है। इसके अलावा इस सीट पर ग्रामीण मतदाता 75.3% (1,133,466) और शहरी मतदाता 24.7% (371,801) हैं।
 

ये भी पढ़ें
ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू होंगे भारत के नए चुनाव आयुक्त