Madhya Pradesh Election : BJP की तीसरी लिस्ट में एक नाम, अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी
Madhya Pradesh Election : सोमवार को 39 सीटों की लिस्ट जारी करने के बाद मंगलवार को भाजपा ने तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें सिर्फ एक नाम की घोषणा की गई। इस लिस्ट में अमरवाड़ा (अजजा) सीट से सुश्री मोनिका बट्टी का नाम दिया गया है। इससे पहले, भाजपा ने 25 सितंबर को 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें छह सांसदों को टिकट दिया गया है। इनमें 3 केंद्रीय मंत्री (नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते) भी शामिल हैं।
कौन हैं मोनिका बट्टी : मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं। उनके पिता पूर्व विधायक मनमोहन शाह भट्टी हैं। मोनिका का भाजपा में शामिल होना और फिर टिकट पाना, कांग्रेस के लिए बड़ा माना जा रहा है। इसका कारण यह है कि गोंडवाना पार्टी का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बहुत प्रभाव है। मोनिका के पिता मनमोहन शाह बट्टी 2003 में यहां से विधायक रह चुके हैं।
शिवराज ने दिलाई थी सदस्यता : मोनिका ने कुछ दिन पहले ही भाजपा का दामन थामा था। उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
मोनिका को अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने भी उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गईं।