गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Kailash Vijayvargiya tells, Why bjp gives him chance to contest election
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (10:09 IST)

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया, भाजपा ने उन्हें चुनाव मैदान में क्यों उतारा?

kailash vijayvargiya
Kailash Vijayvargiya news : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में वरिष्ठ नेताओं को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में इसलिए उतारा है ताकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया जा सके।
 
भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते समेत 7 सांसदों को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में जगह दी है। इस सूची में घोषित उम्मीदवारी के तहत विजयवर्गीय अपने गृहनगर इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से चुनावी समर में उतरेंगे। फिलहाल कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला इस सीट की विधानसभा में नुमाइंदगी करते हैं।
 
विजयवर्गीय ने चुनावी टिकट मिलने के बाद कहा कि हमें (भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को) कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा गया है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि सूबे के विधानसभा चुनावों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को उम्मीदवार के तौर पर उतारे जाने से कांग्रेस का गढ़ा यह विमर्श टूट गया है कि कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है।
 
विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने भाजपा संगठन के सामने पूर्व में इच्छा जताई थी कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। उन्होंने कहा कि चुनावी टिकट मिलने से मैं आश्चर्यचकित हूं। भाजपा संगठन द्वारा मुझे फिर से चुनावी राजनीति में भेजा जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। (भाषा)
Edited By : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में गारंटी बनाम गारंटी की सियासत, मोदी के चेहरे पर भाजपा का फोकस