गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress candidate Ajay Rai filed nomination
Last Updated : शुक्रवार, 10 मई 2024 (20:58 IST)

साइकल से नामांकन को पहुंचे अजय राय, बोले- आम जनता की शान है यह सवारी

साइकल से नामांकन को पहुंचे अजय राय, बोले- आम जनता की शान है यह सवारी - Congress candidate Ajay Rai filed nomination
Congress candidate Ajay Rai filed nomination : वाराणसी में इंडी गंठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय साइकल पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सपा का सिंबल साइकल है और आज महंगाई चरम पर है, उसका पूरे देश में राज हो गया है। इसलिए साइकल पर सवार होकर मैं नामांकन करने आया हूं। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर होने के चलते देश के लोग साइकल पर आने को मजबूर हो गए हैं, मंहगाई और बेरोजगारी का बोलबाला है।
अजय राय ने नामांकन से पहले लोकबंधु राजनारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए आशीर्वाद भी लिया। कांग्रेस उम्मीदवार अजय ने कहा कि नामांकन के लिए आज से ज्यादा पावन दिन कोई और हो ही नहीं सकता। एक तो अक्षय तृतीया है और दूसरी तरफ परशुराम जयंती है। ऐसे पवित्र दिन पर नामांकन करना सनातन धर्म की पताका को फैलाना है। अक्षय तृतीया तिथि को बेहद शुभ माना जाता है, इस दिन के लिए इंतजार किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अजय राय ने आज नामांकन करके अपनी ताल ठोंक दी है। उन्होंने कहा कि मैं काशी का लाल हूं, बाबा की नगरी का लाल उनका आशीर्वाद लेकर साइकल पर सवार होकर नामांकन कर रहा है। यह साइकल ही हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज पर सवार होकर आने वालों को जवाब देगी। साइकल आम जनता की शान की सवारी है, यह उनका सम्मान है।

उन्होंने कहा, इसलिए मैं खुद इस पर सवार होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, आने वाले दिनों में जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। उन्‍होंने स्थानीय लोगों से कहा कि अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करें, पेपर लीक, बेरोजगारी और महंगाई को भी ध्यान में रखना। मैं साइकल पर खुद को सेलिब्रिटी से कम नहीं समझ रहा हूं, आने वाले दिनों में क्षेत्र की सेवा करूंगा।
इंडिया गठबंधन लोकसभा वाराणसी सीट से प्रत्याशी अजय राय ने नामांकन करने से पहले बेनियाबाग से जुलूस निकाला, लहुराबीर और नदेसर में बड़ी संख्या में लोग जुलूस के साथ कचहरी पहुंचे। इस दौरान मीडिया से अजय राय ने कहा कि भाजपा ड्रोन इवेंट के माध्यम से आसमान में झूठा विकास दिखा रही है, गठबंधन की सरकार धरातल पर जनता को विकास की इलक दिखाएगी।
कांग्रेस उम्मीदवार अजय ने शुक्रवार की सुबह बाबा विश्वनाथ को नमन कर आशीर्वाद लिया, उसके बाद भारत की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद परिवार तोफापुर के रमेश यादव, सूजाबाद के अवधेश यादव व चौकाघाट के विशाल पांडेय, उनके माता-पिता को अंगवस्त्र देते हुए सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद ग्रहण करते हुए नामांकन करने निकले।
ये भी पढ़ें
यौन शोषण मामला : प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ तीसरी FIR दर्ज, SIT कर रही है आरोपी सांसद की जांच