गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. ajay rai controversial statement on smriti irani
Last Modified: शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (09:32 IST)

अजय राय का विवादित बयान, स्मृति ईरानी को बताया विक्षिप्त

ajay rai
loksabha election 2024 : उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी विक्षिप्त तक कह दिया।
अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट पर राहुल गांधी के रुमाल की बात करते हुए उनके जीजा के लिए स्थान छोड़ने की बात की थी। इस पर अजय राय भड़क उठे। उन्होंने भाजपा सांसद से अमेठी की जनता से किए वादे पूरा करने की भी अपील की।
 
उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी विक्षिप्त हो चुकी हैं। मोदी जी से आग्रह करूंगा कि उनको तत्काल में अच्छे मानसिक डॉक्टर से दिखाया जाए, ताकि उनका मानसिक इलाज शुरू हो सके। स्मृति ईरानी खुद को सहज महसूस कर सके क्योंकि वह असहज लग रही हैं। इसलिए उनकी असहजता और मानसिक दिवालियापन दिख भी रहा है।

अजय राय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि स्मृति ईरानी के बोलने का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। उसका विवेक खराब हो रहा है। अगर कोई व्यक्ति किसी जगह नौकरी कर रहा है तो स्वाभाविक रूप से उसका वहां के लोगों से रिश्ता होगा।
 
राहुल गांधी के लिए अमेठी महत्वपूर्ण है और वायनाड भी। उन्हें (स्मृति ईरानी) एक अच्छे डॉक्टर की जरूरत है। पीएम मोदी को उनका इलाज किसी अच्छे डॉक्टर से कराना चाहिए।
 
कौन हैं अजय राय : वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे अजय राय की गिनती यूपी का बाहुबली नेता के रूप में होती है। उनकी राजनीति की शुरुआत भाजपा की विद्यार्थी शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई। उन्होंने 1996 से 2007 तक लगातार 3 बार कोलासला निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता। इसके बाद वह सपा में शामिल हो गए और 2009 के लोकसभा चुनाव में मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ चुनाव हार गए।
 
2009 में ही उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पिंडरा क्षेत्र से उपचुनाव जीता। 2012 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए और फिर पिंडरा सीट से जीत हासिल की। 2014 और 2019 में वे नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव हार चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
ईरान और इजराइल के बीच बढ़ती जंग से तेजी की आशंका, जानिए पेट्रोल डीजल के ताजा भाव