• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. BJP candidate hiranmoy chattopadhyay in trouble before voting
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2024 (15:06 IST)

मतदान से पहले मुश्किल में भाजपा प्रत्याशी, चुनाव आयोग पहुंचा मामला

hiranmoy chhatopadhyay
bjp ghatal candidate hiranmoy chhatopadhyay : आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हिरण्मय चट्टोपाध्याय ने हलफनामे में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी है। पार्टी ने चट्टोपाध्याय की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की। घाटल लोकसभा सीट पर छठे चरण के तहत शनिवार को वोट डाले जाएंगे।
 
अभिनेता से नेता बने हिरण्मय पर ‘आप’ का आरोप है कि उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में रिसर्च फेलो होने का झूठा दावा किया है।
 
आप ने आयोग को लिखे पत्र में कहा कि हमने हिरण्मय चट्टोपाध्याय की शैक्षणिक योग्यता/उपलब्धि के संबंध में उनके चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी में विसंगति देखी है। उन्होंने मई 2023 से आईआईटी खड़गपुर में एक रिसर्च फेलो होने का दावा किया है।
 
आईआईटी खड़गपुर से हाल में एक आरटीआई के तहत मिली जानकारी से पता चला है कि संस्थान के नियमों के अनुसार वह न तो एक शोध कर्मी हैं, न वैज्ञानिक हैं, न कर्मचारी हैं और न ही किसी अन्य श्रेणी में कार्यरत हैं।
 
पार्टी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि चट्टोपाध्याय ने अपने चुनावी हलफनामे में गलत व्यक्तिगत जानकारी दी है, जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम से संबंधित नियमों का उल्लंघन है। हमने अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए निर्वाचन आयोग से संपर्क किया है और आगामी आम चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने का अनुरोध किया है।
 
वहीं भाजपा उम्मीदवार ने आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि यह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की साजिश है। अभिनेता से नेता बने हिरण्यम ने यह भी कहा कि वह उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं जिन्होंने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की।
 
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि हम शिकायत पर गौर कर रहे हैं और जांच के परिणामों के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
नड्डा बोले, मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम, भारत बनेगा दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था