• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Jagat Prakash Nadda said that Modi will become PM for the third time
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2024 (15:42 IST)

नड्डा बोले, मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम, भारत बनेगा दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था

नड्डा ने कोरोना संकट की भी याद दिलाई

नड्डा बोले, मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम, भारत बनेगा दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था - Jagat Prakash Nadda said that Modi will become PM for the third time
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को कुशीनगर (यूपी) में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए दावा किया कि (नरेन्द्र) मोदीजी (Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
 
नड्डा यहां कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद विजय दुबे के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए नड्डा ने आंकड़ों के हवाले से कहा कि कोरोना की मार, यूक्रेन के युद्ध की चपेट के बावजूद भारत 11 वें नंबर से छलांग लगाकर मोदीजी के नेतृत्व में दुनिया में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

 
'इंडिया गठबंधन' पर तंज कसा : विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया गठबंधन' पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी है क्योंकि आदिवासी, दलित, पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालकर मुस्लिम तुष्टीकरण करना चाहते हैं। भाजपा प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि घमंडिया गठबंधन राम विरोधी, सनातन विरोधी है और ये राष्‍ट्र विरोधी है।

 
नड्डा ने कोरोना संकट की याद दिलाई : कोरोना संकट की याद दिलाते हुए नड्डा ने कहा कि दुनिया का कोई नेता कोरोना से लड़ने से सक्षम नहीं था, अमेरिका, यूरोप, जापान फैसला नहीं कर पाया लेकिन मोदीजी ने लॉकडाउन कर 2 माह में देश को सक्षम बनाया और कहा कि जान भी है, जहान भी है। बार-बार भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सही जगह बटन दबता है तो विकास होता है और गलत जगह बटन दबने पर बहू बेटियों की इज्जत खतरे में पड़ती है, व्यापारियों को पलायन करना पड़ता है।
 
नड्डा ने कहा कि आपको अपनी अंगुली की ताकत का सही इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि जनता के उत्साह, उमंग, खुशी एवं ऊर्जा को देखकर आश्वस्त हो गया हूं कि आपने विजय दुबे को लोकसभा में फिर भेजने का मन बना लिया है! सवाल दुबे का नहीं मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने का है।

 
योगी आदित्‍यनाथ की खूब सराहना की : भाजपा अध्यक्ष ने उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की भी खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि उजाले का महत्व तभी समझ में आता है, जब अंधेरे की त्रासदी भी ध्‍यान में हो, अमावस्या को जब तक ध्यान में नहीं रखोगे तब तक पूर्णमासी को नमन करने का मन नहीं होता। नड्डा ने 10 साल के पहले का भारत और 8 साल के पहले के यूपी का अंतर बताते हुए कहा कि एक समय था जब घमंडिया गठबंधन, इंडी गठबंधन की भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारें हुआ करती थीं।
 
आज उत्तरप्रदेश में विकास हो रहा : भाजपा प्रमुख ने कहा कि एक समय उत्तरप्रदेश फिरौती एवं अपहरण के लिए जाना जाता था, व्यापारी व्यापार में लगे हैं और बेटियां उन्मुक्त होकर आजादी के साथ विकास में लग गई हैं। नड्डा ने विपक्षी दलों पर परिवारवाद का भी आरोप लगाते हुए इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं का नाम गिनाकर उन्हें अपनी दूसरी पीढ़ी के लिए चिंता करने का दावा किया और वहीं यह भी कहा कि मोदीजी 140 करोड़ लोगों की चिंता करते हैं। सभा को उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संबोधित किया। कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 7वें चरण में 1 जून को होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
EVM के डेटा को लेकर कपिल सिब्बल ने Supreme Court से किया यह आग्रह