गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Bima Bharti filed nomination from Purnia
Last Modified: पटना , गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (06:00 IST)

Lok Sabha Election : बीमा भारती ने पूर्णिया से दाखिल किया नामांकन, पप्पू यादव भी अड़े

Lok Sabha Election : बीमा भारती ने पूर्णिया से दाखिल किया नामांकन, पप्पू यादव भी अड़े - Bima Bharti filed nomination from Purnia
Bima Bharti filed nomination from Purnia : बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार बीमा भारती ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं हाल में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहयोगी दल की प्रत्याशी के नामांकन के बावजूद चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं।
विधायक भारती के लिए वोट करने का आग्रह : एक महीने से भी कम समय पहले राजद में शामिल हुईं भारती के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी थे। इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में एक रैली को भी संबोधित किया और जनता से मौजूदा विधायक भारती के लिए वोट करने का आग्रह किया।
पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ेंगे : राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले आश्वासन का दावा करते हुए पप्पू यादव इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वह पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ेंगे, जिसे उन्होंने 1990 के दशक में तीन बार जीता था। पप्पू यादव गुरुवार को पूर्णिया सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
 
पप्पू यादव ने किया दावा : पप्पू यादव ने दावा किया, जिन्होंने मुझे अपमानित किया है उन्हें 26 अप्रैल को मां पूर्णिया द्वारा दंडित किया जाएगा, वे अपनी जमानत खो देंगे। पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य हैं। पप्पू यादव ने बेटे सार्थक के साथ 2015 में गठित जन अधिकार पार्टी का एक पखवाड़े पहले कांग्रेस में विलय कर दिया था।
यादव ने कुछ दिन पहले केरल के वायनाड का उदाहरण देते हुए पूर्णिया में दोस्ताना लड़ाई होने की संभावना जताते हुए कहा था कि राहुल गांधी को भाकपा की एनी राजा द्वारा चुनौती दी जा रही है। भाकपा, कांग्रेस की तरह ‘इंडिया’ गठबंधन की सहयोगी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Financial Literacy क्या है, क्यों आम आदमी को फाइनेंशियल लिटरेट होना चाहिए?