मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao filed nomination
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (20:35 IST)

Telangana Election : तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने भरा नामांकन, घोषित की 59 करोड़ रुपए की संपत्ति

K. Chandrashekhar Rao
Chief Minister K. Chandrashekhar Rao filed nomination : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लगभग 59 करोड़ रुपए की पारिवारिक संपत्ति और 25 करोड़ रुपए की देनदारी घोषित की है। तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय गुरुवार को सौंपे गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राव के पास कार नहीं है।
 
हलफनामे में राव ने बताया है कि उनके खिलाफ नौ मामले लंबित हैं, जो तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए थे और उन्हें किसी भी आपराधिक कृत्य के लिए दोषी नहीं ठहराया गया है।
 
राव के अनुसार, उनकी पत्नी शोभा और एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार) के नाम पर चल संपत्ति का कुल मूल्य क्रमशः सात करोड़ और नौ करोड़ रुपए से अधिक है। शोभा के पास लगभग 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के 2.81 किलोग्राम सोने के गहने, हीरे और अन्य कीमती सामान भी हैं।
 
हलफनामे के मुताबिक, राव के नाम की अचल संपत्ति का मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 8.50 करोड़ रुपए है, जबकि उनके एचयूएफ की राशि करीब 15 करोड़ रुपए है। आयकर रिटर्न के अनुसार, 31 मार्च 2023 तक राव की कुल आय 1.60 करोड़ रुपए से अधिक थी, जबकि 31 मार्च 2019 तक यह बढ़कर 1.74 करोड़ रुपए हो गई।
Telangana Assembly Election 2023
हलफनामे के मुताबिक, 31 मार्च 2023 तक राव की पत्नी की आय 8.68 लाख रुपए से अधिक थी और उन्हें के. चंद्रशेखर राव-एचयूएफ से 7.88 करोड़ रुपए की प्राप्ति/हस्तांतरण हासिल हुआ था। हलफनामे में राव को एक कृषक के रूप में दिखाया गया है और उनकी शैक्षणिक योग्यता बीए बताई गई है। मुख्यमंत्री के एचयूएफ के पास ट्रैक्टर समेत कई वाहन हैं।
 
वहीं राव के बेटे और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव और उनके परिवार ने नामांकन दाखिल करते समय सौंपे गए हलफनामे में अपने पास कुल 54.27 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का खुलासा किया। हलफनामे के मुताबिक, रामाराव की पत्नी शैलिमा के पास 26.4 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जिसमें 4.5 किलोग्राम सोने के गहने और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
 
इसी तरह, रामा राव की अचल संपत्ति का बाजार मूल्य 2018 में 1.30 करोड़ रुपए से बढ़कर 10.4 करोड़ रुपए हो गया है। उनकी पत्नी के पास 7.42 करोड़ रुपए की और बेटी के पास 46.7 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। हलफनामे के अनुसार, रामाराव पर 67.2 लाख रुपए, जबकि उनकी पत्नी पर 11.2 करोड़ रुपए की देनदारी है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष ने हलफनामे में घोषणा की है कि उनके पास एक कार और 100 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी 4.7 किलोग्राम सोने के आभूषण और हीरे की मालकिन हैं।
 
वित्तीय वर्ष 2022-23 के आयकर रिटर्न के अनुसार, रामाराव की कुल वार्षिक आय 11.6 लाख रुपए थी, जबकि 31 मार्च 2019 तक यह 1.14 करोड़ रुपए थी। रामाराव ने सात आपराधिक मामलों का सामना करने की बात स्वीकारी है, जो अलग तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान दायर किए गए थे।
 
बीआरएस नेता ने कहा कि उन्हें रेलवे अधिनियम के तहत 2012 में दर्ज एक मामले में दोषी ठहराया गया था। हालांकि इस मामले में उन्हें कोई सज़ा नहीं दी गई, क्योंकि सुनवाई अदालत ने अपराधियों की परिवीक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत लाभ का विस्तार किया और सभी आरोपियों को उचित चेतावनी देकर रिहा कर दिया गया। हलफनामे में रामाराव ने खुद को 'नेता' और 'कृषक' बताया है, जबकि उनकी पत्नी का पेशा 'व्यवसायी' और 'कृषक' के रूप में दर्शाया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 253 उम्मीदवार करोड़पति, टीएस सिंहदेव सबसे अमीर