रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. Congress manifesto released in Telangana
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (10:30 IST)

Telangana: कांग्रेस ने 'अल्पसंख्यकों का घोषणापत्र' किया जारी, किया 4 हजार करोड़ का वादा

Telangana: कांग्रेस ने 'अल्पसंख्यकों का घोषणापत्र' किया जारी, किया 4 हजार करोड़ का वादा - Congress manifesto released in Telangana
Telangana Assembly Elections: कांग्रेस की तेलंगाना इकाई (Telangana unit) ने कहा है कि यदि वह 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) में जीत हासिल करती है तो सत्ता में आने के 6 महीने के भीतर जाति आधारित जनगणना कराने के अलावा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बजट को बढ़ाकर सालाना 4,000 करोड़ रुपए तक करेगी।
 
'अल्पसंख्यकों का घोषणापत्र' गुरुवार को जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि पार्टी नौकरियों, शिक्षा और सरकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों सहित सभी पिछड़े वर्गों के लिए उचित आरक्षण सुनिश्चित करेगी। कांग्रेस ने इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को रियायती दर पर ऋण प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 1,000 करोड़ रुपए का प्रावधान करने का वादा किया।
 
पार्टी ने कहा कि वह 'अब्दुल कलाम तोहफा-ए-तालीम योजना' के तहत मुस्लिम, ईसाई, सिख और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं को एम.फिल और पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने पर 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। घोषणापत्र में इमाम, मुअज्जिन, खादिम, पादरी और ग्रंथी सहित सभी धर्मों के पुजारियों के लिए 10,000 रुपए से 12,000 रुपए का मासिक मानदेय देने की बात कही गई है।
 
पार्टी ने उर्दू माध्यम के शिक्षकों की विशेष भर्ती करने के अलावा 'तेलंगाना सिख अल्पसंख्यक वित्त निगम' स्थापित करने का वादा किया। इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदायों के बेघर लोगों को मकान बनाने के लिए जगह और 5 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। घोषणापत्र में कहा गया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के नवविवाहित जोड़ों को 1.6 लाख रुपए दिए जाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजस्थान चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार, 490 ने पीछे खींचे कदम