छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू किया महादेव के नाम पर सट्टा : अमित शाह
Chhatisgarh news in hindi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंद्रयान के उतरने वाले स्थान का नाम शिव शक्ति रखकर भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्ति की लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने महादेव के नाम पर 'सट्टा' शुरू कर दिया।
शाह ने जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद, 5 वर्ष के भीतर राज्य से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार है, मोदी ने चंद्रयान भेजा चंद्रमा पर, और जहां चंद्र यान उतरा, उस जगह का नाम शिव शक्ति पॉइंट रख कर उन्होंने भगवान शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, उन्होंने क्या किया? महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया। शर्म करें, कम से कम महादेव को तो छोड़ देते।
उन्होंने राज्य सरकार पर चावल घोटाला और अन्य घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, 'यहां का बच्चा बच्चा कह रहा है 'सट्टे पे सट्टा कौन करा रहा, भूपेश कक्का'।' भूपेश बघेल को राज्य में 'कक्का' कहा जाता है।