गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mahadev app among 22 illegal online betting platforms blocked by MeitY
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 नवंबर 2023 (00:01 IST)

Mahadev App : महादेव समेत 22 सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट अवैध घोषित, केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध

mahadev app
Mahadev App : महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Betting App) के मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप सहित 22 गैरकानूनी ऐप्स और वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है।  यह कार्रवाई अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापे के बाद हुई।
इसमें ऐप के गैरकानूनी संचालन का खुलासा हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास धारा 69ए आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) अधिनियम के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने की पूरी शक्ति थी।
हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया और राज्य सरकार द्वारा ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है, जबकि वे इसकी जांच कर रहे हैं। मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी एप और वेबसाइटों के खिलाफ ब्लॉकिंग आदेश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
दौसा में पुल से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 लोगों की मौत