• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahadev betting app scam after ranbir kapoor this 17 celebs on ed radar
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (16:36 IST)

महादेव बेटिंग एप मामले में रणबीर कपूर के अलावा ये सेलेब्स भी ईडी की रडार पर, जल्द हो सकती है पूछताछ

महादेव बेटिंग एप मामले में रणबीर कपूर के अलावा ये सेलेब्स भी ईडी की रडार पर, जल्द हो सकती है पूछताछ | mahadev betting app scam after ranbir kapoor this 17 celebs on ed radar
Mahadev app case: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर मुश्किलों में उलझ गए हैं। ईडी ने बीते दिन 'महादेव बेटिंग एप' मामले में एक्टर को समन भेजा है। ईडी ने रणबीर को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस केस में सिर्फ रणबीर ही नहीं, बल्कि कई और सेलेब्स ईडी की रडार पर है।
 
'महादेव गेमिंग-बेटिंग' ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्लेटफॉर्म है। इस एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में अपनी शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इस शादी में रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड के 17 सितारों को आमंत्रित किया गया था। सभी को सौरभ चंद्राकर ने मोटी फीस भी दी थी। 
 
अब सभी सितारें ईडी की रडार पर आ गए हैं। खबरों के अनुसार रणबीर के बाद इन सभी को भी बारी-मारी से पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है। 
 
इस मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक, पुलकित सम्राट, सुखविंदर सिंह समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हो सकती है। 
 
बता दें कि महादेव बुक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल वांटेड हैं। ये दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी की जांच दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी। तभी बॉलीवुड कनेक्शन अभी सामने आया था।
Edited By : Ankit Piplodiya