गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rajasthan : bus falls on railway track from bridge in dausa
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 नवंबर 2023 (07:40 IST)

दौसा में पुल से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 लोगों की मौत

दौसा में पुल से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, 4 लोगों की मौत - rajasthan : bus falls on railway track from bridge in dausa
Rajasthan news in hindi : राजस्थान के दौसा में जयपुर से हरिद्वार जा रही एक बस पुल से रेलवे ट्रेक पर जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हुए हैं।
 
बताया जा रहा है कि हादसा दौसा कलेक्टरेट सर्कल के पास उस समय हुआ जब बस अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे रेलवे ट्रेक पर गिर गई। हादसे के बाद डीएम सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
दौसा के एडीएम राजकुमार कस्वा ने बताया कि दुर्घटना के बाद 28 लोग अस्पताल लाए गए, जिनमें से 4 मृतक हैं। हादसे की वजह से ट्रेक पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है।