गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Election Commission rejected Imran Khan's nomination
Written By
Last Modified: लाहौर , रविवार, 31 दिसंबर 2023 (00:10 IST)

इमरान खान को झटका, चुनाव आयोग ने खारिज किया नामांकन

Imran Khan
Election Commission rejected Imran Khan's nomination : पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को झटका देते हुए शनिवार को पंजाब प्रांत में नेशनल असेंबली की 2 सीट के लिए दाखिल उनके नामांकन पत्र खारिज कर दिए। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होगा।
 
लाहौर में निर्वाचन कार्यालय ने बताया, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने नेशनल असेंबली चुनाव के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान खान के नामांकन को लाहौर (एनए 122) और मियांवाली (एनए-89) से खारिज कर दिया है।
 
आयोग ने नामांकन खारिज करने का कारण तोशाखाना मामले में खान को दोषी ठहराया जाना और उनके नामांकन पत्र के प्रस्तावक और अनुमोदक का संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों का नहीं होना बताया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खान की सजा को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने स्थगित कर दिया है, लेकिन उन्हें अयोग्य करार देने का फैसला अब भी बरकरार है।
 
‘जियो न्यूज’ ने खबर दी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के मियां नसीर द्वारा उठाई गई आपत्तियों में तोशाखाना मामले में खान की पांच साल की अयोग्यता का उल्लेख किया गया था, जिसमें चुनावी निकाय ने उन्हें भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया था।
 
खान (71) और उनकी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी व पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी नौ मई को हुई हिंसा के कई मामलों और गिरफ्तारियों का सामना कर रहे हैं। खान और कुरैशी दोनों रावलपिंडी की अडियाला जेल में कैद हैं।
 
‘जियो न्यूज’ ने खबर में बताया कि निर्वाचन आयोग ने मुल्तान की दो सीट (एनए-150 और पीपी-218) और थारपारकर की सीट (एनए-214) से कुरैशी के नामांकन पत्र को भी खारिज कर दिया है। पूर्व संघीय मंत्री और पीटीआई नेता हम्माद अजहर का नामांकन पत्र भी उनकी सीट (पीपी-172) से खारिज कर दिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Year Ender 2023 : भारत-श्रीलंका संबंध हुए मजबूत, IMF के साथ वार्ता रही सफल