• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Amit Shah's attack on Congress and SP
Last Updated : गुरुवार, 23 मई 2024 (15:53 IST)

अमित शाह ने किया दावा, कांग्रेस इस बार 40 सीटें भी नहीं जीतेगी और सपा को 4 भी नसीब न होंगी

कहा, विपक्ष ने राम मंदिर निर्माण 70 साल से अधिक समय तक रोके रखा

अमित शाह ने किया दावा, कांग्रेस इस बार 40 सीटें भी नहीं जीतेगी और सपा को 4 भी नसीब न होंगी - Amit Shah's attack on Congress and SP
Amit Shah's attack on Congress and SP: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती 5 चरणों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 310 सीटें मिलने का दावा करते हुए गुरुवार को कहा कि इस बार कांग्रेस 40 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी और समाजवादी पार्टी (सपा) को 4 सीटें भी नसीब नहीं होंगी।
 
शाह ने डुमरियागंज से मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार जगदम्बिका पाल के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा में दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती 5 चरणों में मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) 310 सीटें जीत चुके हैं। इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है।

 
कांग्रेस इस बार 40 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी : उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस इस बार 40 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश जी (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) को 4 सीटें भी नसीब नहीं होंगी। शाह ने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद के बेटे प्रवीण कुमार निषाद के समर्थन में संत कबीर नगर के खलीलाबाद में एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर अपने परिवार के सदस्यों के लिए काम करने का आरोप लगाया।
 
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, मंत्री शरद पवार अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।

 
शाह ने सवाल किया कि जो व्यक्ति अपने बेटे, बेटी और रिश्तेदार के लिए काम करता है, क्या वह संतकबीरनगर की जनता के लिए काम करेगा? देश की 130 करोड़ जनता भारतीय नरेन्द्र मोदी का परिवार हैं और वह उनका काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी हैं जो छुट्टी मनाने इटली, थाईलैंड और बैंकॉक जाते हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी हैं जिन्होंने 23 साल से कोई छुट्टी नहीं ली है और वे तो अपनी दीपावली भी सीमा पर सैनिकों के साथ मनाते हैं।

 
राम मंदिर निर्माण 70 साल से अधिक समय तक रोका : शाह ने विपक्ष पर राम मंदिर निर्माण को 70 साल से अधिक समय तक रोकने आरोप लगाते हुए कहा कि यह चुनाव राम मंदिर बनाने वाले और राम भक्तों पर गोली चलाने वालों के बीच है।
 
शाह ने विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि विपक्ष घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है। मैं आज यहां से राहुल बाबा (कांग्रेस नेता राहुल गांधी) से पूछना चाहता हूं कि वैसे तो दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है क्योंकि मोदीजी ही प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, मगर देश की जनता जानना चाहती है कि अगर आपको बहुमत मिलता है तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा?
 
राहुल बाबा यह परचून की दुकान नहीं है : शाह ने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या देश ऐसे चल सकता है? उन्होंने कहा कि राहुल बाबा यह परचून की दुकान नहीं है। 130 करोड़ का महान देश है। गृहमंत्री ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन लोगों की मानसिकता तो देखिए कि पाकिस्तान के पास एटम बम है तो पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी उसे दे देंगे। एटम बमों से देश के मसले हल नहीं होते हैं, नेता के एटम बम जैसे इरादों से होते हैं जो मोदीजी के हैं।

 
शाह ने आरोप लगाया राहुल बाबा ने यह कहते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 नहीं हटाने की बात कही थी कि इससे पाकिस्तान में खून की नदियां बह जाएंगी। राहुल बाबा, वह आपकी दादी के जमाने में होता होगा। यह मोदी का राज है। खून की नदियां छोड़ो, कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है किसी की। गृहमंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर दिया है।
 
उन्होंने इंडिया गठबंधन पर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर डाका डालने की तैयारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कल ही बंगाल के उच्च न्यायालय ने 2010 से लेकर 2024 तक अन्य पिछड़े वर्ग में मुस्लिम जातियों को शामिल करने पर रोक लगा दी। शाह ने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर उसे एससी, एसटी और ओबीसी को देगी।
 
डुमरियागंज और संत कबीर नगर में लोकसभा चुनाव के 6ठे चरण में आगामी 25 मई को मतदान होगा।(सिद्धार्थ नगर/संत कबीर नगर से भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर 1 क्यों?