• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Amit Shah attacks opposition in Jhansi election meeting
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2024 (15:41 IST)

झांसी की चुनावी सभा में बोले अमित शाह, पहले UP में देशी कट्टे बनते थे अब तोप के गोले

आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से विकास की शुरुआत हुई

Amit Shah's attack on the opposition in the election meeting of Jhansi
Amit Shah attacks opposition : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ललितपुर (यूपी) में शनिवार को कहा कि एक जमाना था कि उत्तरप्रदेश में देशी कट्टे (pistols) बनते थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी (Modi) ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया और अब यहां तोप के गोले (cannon balls) बनते हैं। शाह झांसी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

 
आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से विकास की शुरुआत हुई : शाह ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने और उत्तरप्रदेश के विकास की शुरुआत हुई। एक जमाना था जब उत्तरप्रदेश में देशी कट्टे बनते थे लेकिन मोदी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया और अब यहां तोप के गोले बनते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगर कोई भी गलती की तो ये बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान पर गिरेगा और उसका सफाया कर देगा।
 
पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे : शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान को सम्मान दो, उसके पास एटम बम है, उनसे पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) मत मांगो। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि ये नरेन्द्र मोदी की सरकार है, हम एटम बम से नहीं डरते, पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।

 
यह कहा था मणिशंकर अय्यर ने : दरअसल हाल में एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था जिसमें अय्यर यह कहते नजर आ रहे थे कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ जुड़ना चाहिए, क्योंकि उसके पास भी परमाणु बम है। अय्यर ने वीडियो में कहा था कि अगर कोई 'पागल व्यक्ति' वहां सत्ता में आता है और परमाणु बम का इस्तेमाल करता है तो यह अच्छा नहीं होगा और इसका असर यहां भी होगा।

 
4 चरणों में मोदी 270 सीटें लेकर भाजपा आगे : शाह ने दावा किया, चुनाव के 4 चरण समाप्त हो चुके हैं। 4 चरणों में मोदी 270 सीटें लेकर तीसरी सेंचुरी की ओर आगे बढ़ गए हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। अब ये निश्चित हो गया है कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। झांसी में 20 मई को 5वें चरण में चुनाव हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अखिलेश का पलटवार, 4 जून के बाद बिखर जाएगा भाजपा का कुनबा