गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Akhilesh Yadav counter attack bjp
Last Modified: शनिवार, 18 मई 2024 (15:42 IST)

अखिलेश का पलटवार, 4 जून के बाद बिखर जाएगा भाजपा का कुनबा

अखिलेश का पलटवार, 4 जून के बाद बिखर जाएगा भाजपा का कुनबा - Akhilesh Yadav counter attack bjp
बलरामपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भानुमति का कुनबा करार दिए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों को डरा- धमका कर और लालच देकर खुद कुनबा बनाया है जो 4 जून के बाद बिखर जायेगा। ALSO READ: झांसी की चुनावी सभा में बोले अमित शाह, पहले UP में देशी कट्टे बनते थे अब तोप के गोले
 
सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
 
उन्होंने कहा की भाजपा चौथे चरण के चुनाव के बाद ही चारो खाने चित हो गई है और उसका रथ फंसा नहीं बल्कि धंस गया है। भाजपा ने तो लोगों को डरा कर, धमका कर और लालच देकर खुद कुनबा बनाया है जो चार जून के बाद बिखर जाएगा। क्योंकि 4 जून के बाद केंद्र से भाजपा की सरकार चली जाएगी।
 
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को इस बार 140 से भी कम सीट मिल रही हैं। उन्होंने कहा की भाजपा ने देश के बड़े बड़े उद्योगपतियों का पिछले दस वर्ष में 25 लाख करोड़ का ऋण माफ कर दिया लेकिन किसानों, गरीबों का ऋण नहीं माफ किया और यह सरकार गरीबों, किसानों की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है।
 
दरअसल शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फतेहपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अभी देश में 4 चरण के चुनाव हुए हैं लेकिन जनता-जनार्दन ने इन चार चरणों में ही ‘इंडी’ गठबंधन को चारों खाने चित्त कर दिया है। ALSO READ: मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा
 
उन्होंने कहा कि भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है, उसने हथियार डाल दिए हैं। बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता। ‘इंडी’ गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से ही निराश थे अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta