• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. 3-4 MPs from Madhya Pradesh will get a chance in Modi 3.0 government
Last Modified: गुरुवार, 6 जून 2024 (17:33 IST)

मोदी 3.0 सरकार में MP से 3-4 चेहरों को मिलेगा मौका!, शिवराज-सिंधिया के साथ इन चेहरों पर टिकी नजर

मोदी 3.0 सरकार में MP से 3-4 चेहरों को मिलेगा मौका!, शिवराज-सिंधिया के साथ इन चेहरों पर टिकी नजर - 3-4 MPs from Madhya Pradesh will get a chance in Modi 3.0 government
दिल्ली में नौ जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में NDA सरकार के शपथ ग्रहण की तस्वीर साफ होने के साथ अब मोदी 3.0 सरकार के मंत्रिमंडल कैसा होगा इसकी भी चर्चा जोर पकड़ ली है। मोदी 3.0 सरकार के मंत्रिंडल में मध्यप्रदेश से किन चेहरों को जगह मिलेगी इस की चर्चा जोर पकड ली है।लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सभी 29 लोकसा सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसे मे अब बड़ा सवाल यह है कि मोदी 3.0 सरकार में मध्यप्रदेश का कैसा प्रतिनिधित्व होगा।

3 दिग्गज चेहरों पर टिकी निगाहें-लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने दिग्गज चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा था। विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रिकॉर्ड सवा आठ लाख वोटों से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे है तो गुना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पांच लाख से अधिक वोटों से जीते है। वहीं भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो संसदीय सीट से चार लाख से अधिक वोटों से जीते है। ऐसे में अब सवाल यह है कि इन तीन दिग्गज चेहरों की नई सरकार में क्या भूमिका होगी।
Shivraj Singh and Jyotiraditya Scindia

गुना लोकसभा सीट से बड़ी जीत हासिल करने वाले वर्तमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फिर से मंत्री बनना लगभग तय है और वह मोदी 3.0 सरकार में बड़े मंत्रालय की कमान संभालते नजर आ सकते है। वहीं विदिशा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जा रहे है और इतना तय है वह सरकार या संगठन में बड़ी भूमिका नजर आएंगे। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का अध्यक्षीय कार्यकाल खत्म हो चुका है और अब लोकसभा चुनाव के बाद उनको भी अब अपनी नई जिम्मेदारी का इंतजार है। फिलहाल वह अभी मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर बने हुए है।

नई चेहरों को भी मिल सकता है मौका-वहीं मोदी 3.0 सरकार में नई चेहरों को भी मौका मिल सकता है। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 6 महिला सांसद भी चुनी गई है। इसमें भिंड से संध्या राय और शहडोल से हिमाद्री सिंह लगातार दूसरी बार सांसद चुन गई है। वहीं रतलाम से अनिता नागर सिंहं चौहान, सागर से लता वानखेड़े और बालाघाट से भारती पारधी पहली बार सांसद चुनी गई है।

इसके साथ मोदी 3.0 सरकार में जातिगत संतुलन साधने के लिए सतना सांसद गणेश सिंह और देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ ही ग्वालियर से पहली बार सांसद चुने गए भारत सिंह कुशवाह को मौका मिल सकता है। शिवराज सिंह चौहान अगर सरकार में नई नजर आते है तो प्रदेश के दूसरे अन्य ओबीसी नेता का मोदी मंत्रिमंडल में आना तय है।

मोदी 2.0 सरकार में इन चेहरों को मिला था मौका- मोदी 2.0 सरकार में मध्यप्रदेश से पां चेहरों को मौका मिला था। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक और फग्गन सिंह कुलस्ते के नाम शामिल थे। पिछले साल हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल को विधानसभा चुनाव लड़ाकर प्रदेश में भेज दिया था। ऐसे में अब केवल तीन चेहरे शामिल है जिसमें सिंधिया का फिर से मंत्री बनाना लगभग तय है, वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते को आदिवासी चेहरे के नाते फिर से मौका मिल सकता है। ऐसे में मध्यप्रदेश से 3 से  4 चेहरों को मोदी 3.0 सरकार में मौका मिल सकता है।  
ये भी पढ़ें
PM मोदी और शाह ने किया सबसे बड़ा शेयर बाजार घोटाला, जनता के 30 लाख करोड़ रुपए डूबे