गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. PM Modi s swearing-in could be moved to June 9
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 6 जून 2024 (19:03 IST)

PM of India : बदली गई PM मोदी के शपथ ग्रहण की तारीख, अब इस दिन होगा कार्यक्रम

PM of India : बदली गई PM मोदी के शपथ ग्रहण की तारीख, अब इस दिन  होगा कार्यक्रम - PM Modi s swearing-in could be moved to June 9
Lok Sabha Elections 2024 : बुधवार को दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुनाव गया था। एनडीए के सभी घटक दलों ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना समर्थन पत्र सौंपा था। इसके बाद खबरें आ रही थीं कि नरेन्द्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, लेकिन अब तारीख में बदलाव हो गया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की नई तारीख सामने आ गई है। अब 9 जून को नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक 9 जून को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को बहुमत मिलने के एक दिन बाद सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास में राजग के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में शामिल सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया और दावा किया कि उनके नेतृत्व में राजग सरकार भारत के गरीब, महिला, युवा, किसान, शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान इस बैठक में शामिल हुए। इनके अलावा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के जीतनराम मांझी, जन सेना पार्टी के पवन कल्याण, राकांपा (अजित पवार) के प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे, जनता दल सेक्यूलर के एचडी कुमारस्वामी, अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी, असम गण परिषद के अतुल बोरा, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के इंद्र हंग सुब्बा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के सुदेश महतो और जद (यू) के राजीव रंजन सिंह और संजय झा भी बैठक में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें
फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट से कम नहीं है राजनीति में आने की कहानी, पहली बार संसद पहुंचेंगी ये खूबसूरत महिलाएं