• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress leader jairam ramesh questions narendra modi
Last Modified: गुरुवार, 6 जून 2024 (15:11 IST)

क्या मोदी बिहार और आंध्र को देंगे विशेष राज्य का दर्जा?

jairam ramesh questions PM Modi
Congress questions Narendra Modi : कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी को एक तिहाई प्रधानमंत्री करार देते हुए सवाल किया कि क्या वह आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे के वादे को पूरा करेंगे? ALSO READ: क्या हटेगी अग्निवीर योजना, JDU ने मोदी के सामने रख दी मांग
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बार बार दावा किया जा रहा है कि अब मोदी 3.0 सरकार बनेगी। हकीकत यह है कि अबकी बार, मोदी एक तिहाई सरकार।
 
उन्होंने कहा कि एक तिहाई प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी जी से हमारे 4 सवाल : 30 अप्रैल 2014 को पवित्र नगरी तिरुपति में आपने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने का वादा किया था। क्या वह वादा अब पूरा होगा?
 
रमेश ने सवाल किया कि क्या आप विशाखापत्तनम स्टील प्लांट के निजीकरण को अब रोकेंगे? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या आप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देकर अपने 2014 के चुनावी वादे और अपने सहयोगी नीतीश कुमार की 10 साल पुरानी मांग को पूरा करेंगे? क्या आप बिहार की तरह ही पूरे देश में जाति जनगणना करवाने का वादा करते हैं? ALSO READ: मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल?
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटों पर जीत मिली है और वह बहुमत से दूर है। चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जदयू और तेलुगू देशम पार्टी की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। टीडीपी 16 और जदयू 12 सीटों के साथ गठबंधन में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।