मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Rahul Gandhi voted
Written By
Last Updated : रविवार, 12 मई 2019 (12:34 IST)

मतदान के बाद बोले राहुल गांधी, मोदी ने चुनाव में नफरत का इस्तेमाल किया, हमने मोहब्बत का

Rahul Gandhi voted। मतदान के बाद बोले राहुल गांधी, मोदी ने चुनाव में नफरत का इस्तेमाल किया, हमने मोहब्बत का - Rahul Gandhi voted
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उन्होंने चुनावों के दौरान नफरत का इस्तेमाल किया लेकिन कांग्रेस ने मोहब्बत अपनाई।
 
राहुल ने कहा कि इस बार के चुनावों में दोनों प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिली और साथ ही कहा कि उनके विचार में जीत मोहब्बत की होगी। उन्होंने मतदान के ठीक बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नफरत का इस्तेमाल किया, हमने (कांग्रेस ने) मोहब्बत का। मेरे विचार में प्रेम की जीत होने वाली है।
 
नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन इस मौके पर राहुल गांधी के साथ थे। यह मतदान केंद्र उनके तुगलक रोड निवास से कुछ कदम की दूरी पर ही है। गांधी ने कहा कि इन चुनावों में 4 मुद्दे हैं और ये हमारे मुद्दे नहीं, बल्कि लोगों के मुद्दे हैं तथा इनमें से सबसे जरूरी रोजगार का मुद्दा है। उसके बाद किसानों की स्थिति, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी का मजाक उड़ाते हुए), भ्रष्टाचार और राफेल मुद्दा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वोट डालने के बाद बुजुर्ग महिला से गले मिलीं प्रियंका, मिला 'आशीर्वाद'