राहुल गांधी ने अमेठी में नामांकन दाखिल किया, प्रियंका के बच्चे भी पहुंचे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चार अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के बाद बुधवार को अपनी परंपरागत सीट अमेठी से परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के समय अमेठी के गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट में गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पति राबर्ट वाड्रा और उनके बच्चे रेहान और मारिया मौजूद थे।
गांधी ने पर्चा दाखिल करने से पहले करीब 40 मिनट लंबा रोड शो निकला, जिसमें परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। संप्रग अध्यक्ष स्वास्थ्य कारणों से रोड शो में शामिल नहीं हुईं थीं और सीधे कलेक्ट्रेट पहुंची।
अमेठी में छह मई को मतदान होना है और गांधी ने नामांकन दाखिल शुरू होने के पहले दिन ही अपना पर्चा दाखिल किया है। गांधी चौथी बार अमेठी से चुनाव मैदान में है। गौरतलब है कि गांधी इस बार अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव मैदान में हैं और वहां चार अप्रैल को पर्चा दाखिल कर चुके हैं।