सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Priyanka Gandhi appealed to workers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मई 2019 (10:35 IST)

प्रियंका ने कार्यकर्ताओं से कहा, एक्जिट पोल पर ध्यान ना दें, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें

Priyanka Gandhi
नई दिल्ली। सभी प्रमुख चैनलों की ओर से प्रसारित एक्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को बहुमत मिलने का अनुमान लगाए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अफवाहों एवं एक्जिट पोल पर ध्यान ना दें और स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों पर डटे रहें।

कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो सन्देश में प्रियंका ने कहा, आप लोग, अफ़वाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।

उन्होंने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा। गौरतलब है कि 19 मई को आए तकरीबन सभी प्रमुख एक्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।
ये भी पढ़ें
सुजुकी ने पेश की जिक्सर एसएफ 250, जानिए क्या हैं इसके दाम