• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Suzuki Bike Jicser SM 250
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2019 (10:50 IST)

सुजुकी ने पेश की जिक्सर एसएफ 250, जानिए क्या हैं इसके दाम

सुजुकी ने पेश की जिक्सर एसएफ 250, जानिए क्या हैं इसके दाम - Suzuki Bike Jicser SM 250
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने सोमवार को स्पोर्ट ट्ररिंग बाइक जिक्सर एसएम 250 उतारी है, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 1.7 लाख रुपए है। कंपनी ने अपनी 155-सीसी बाइक जिक्सर एसएफ का उन्नत संस्करण भी 1.09 लाख रुपए में पेश किया है।
 
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्रा. लिमिटेड (एसएमआईपीएल) कंपनी के प्रमुख कोइचिरो हिराओ ने बयान में कहा, जिक्सर एसएफ भारत में सुजुकी के प्रमुख उत्पादों में से एक है और कंपनी के पोर्टफोलियो को बढ़ाने से हमें देश में सुजुकी के बहुप्रतीक्षित ब्रांड की उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी।
 
एसएमआईपीएल के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा कि प्रीमियम उत्पादों के लिए घरेलू बाजार में मांग बढ़ी है। उन्होंने कहा, इस नई पेशकश के साथ, सुजुकी देश में प्रीमियम मोटरसाइकल खंड में अपनी उपस्थिति को और अधिक बढ़ा सकेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुसलमानों से बोला कांग्रेस नेता, भाजपा से मिलाओ हाथ