गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Congress leader says muslims to join hands with BJP
Written By
Last Modified: बेंगलुरू , मंगलवार, 21 मई 2019 (10:56 IST)

मुसलमानों से बोला कांग्रेस नेता, भाजपा से मिलाओ हाथ

मुसलमानों से बोला कांग्रेस नेता, भाजपा से मिलाओ हाथ - Congress leader says muslims to join hands with BJP
बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशन बेग ने एक्जिट पोल में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के अनुमान के मद्देनजर सोमवार को पार्टी छोड़ने के संकेत दिए। उन्होंने राजग के सरकार में लौटने की स्थिति में मुस्लिम समुदाय से समझौता करने की भी अपील की।
 
बेग ने कहा कि यदि राजग सरकार में लौटता है तो मैं विनम्रता से मुस्लिम भाइयों से अनुरोध करता हूं कि वे परिस्थिति से समझौता करें।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या इसका मतलब मुसलमानों को भाजपा से हाथ मिला लेना चाहिए, बेग ने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो जरूर। कांग्रेस ने राज्य में सिर्फ एक मुसलमान को टिकट दिया है।
 
उन्होंने स्पष्ट किया, 'यदि जरूरत पड़ती है तो मुसलमानों को जरूर हाथ मिलाना चाहिये। हमें किसी एक पार्टी का वफादार नहीं बने रहना चाहिये। कर्नाटक में मुसलमानों के साथ क्या हुआ? कांग्रेस ने सिर्फ एक टिकट दी।'
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वह आने वाले दिनों में कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लेंगे, बेग ने कहा कि यदि जरूरत हुई तो जरूर। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत 3 को राहत